Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Industrialist Gautam Adani investment of Rs 65000 crore in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 65000 करोड़ रुपए निवेश करेगा अडानी ग्रुप, इन जिलों को फायदा

अडानी ग्रुप छत्तीसगढ़ में 65000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। उद्योगपति गौतम अडानी ने रविवार को इसकी घोषणा की। यह निवेश बिजली क्षेत्र और सीमेंट उद्योग में किया जाएगा। इससे कई जिलों को फायदा होगा।

Subodh Kumar Mishra हिन्दुस्तान टाइम्स, रितेश मिश्रा, रायपुरSun, 12 Jan 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on

अडानी ग्रुप छत्तीसगढ़ में 65000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। उद्योगपति गौतम अडानी ने रविवार को इसकी घोषणा की। छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साई के साथ बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में ऊर्जा और सीमेंट परियोजनाओं में 65000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की।

रायपुर में उनके आधिकारिक आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले अडानी ने राज्य में अपने समूह की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं की रूपरेखा तैयार की। राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार अडानी समूह रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अपने बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इससे छत्तीसगढ़ की बिजली उत्पादन क्षमता 6,120 मेगावाट अतिरिक्त बढ़ जाएगी। बयान में कहा गया है कि इसके अलावा अडानी समूह राज्य में अपने सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपए आवंटित करेगा।

राज्य के सामाजिक बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण बढ़ावा देने के लिए अडानी ने शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कौशल विकास और पर्यटन क्षेत्र में अगले चार वर्षों में 10,000 करोड़ रुपए के निवेश का भी आश्वासन दिया। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सलाह पर की गई इस प्रतिबद्धता को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) ढांचे और अन्य समूह पहलों के तहत लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 'रामायण' पर महाभारत, CM साय को राम और भूपेश बघेल को रावण दिखाया
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 2 महिला सहित 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 43 लाख रुपए का था इनाम

बैठक में रक्षा संबंधी उपकरणों के निर्माण, डेटा सेंटर स्थापित करने और छत्तीसगढ़ में एक वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापित करने में संभावित सहयोग की संभावना तलाश की गई। इस निवेश से राज्य भर में आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो प्रगतिशील और टिकाऊ छत्तीसगढ़ के लिए सरकार के दृष्टिकोण के अनुसार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें