Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Give 1 lakh rupees or 5 decimal land then we will do the last rites wife took this step on the demand of relatives

1 लाख रुपए दो या 5 डिसमिल जमीन, तब करेंगे अंतिम संस्कार; रिश्तेदारों की मांग पर पत्नी ने उठाया ये कदम

एक लाख रुपए दो या फिर 5 डिसमिल जमीन। परिजनों ने महिला के सामने अंतिम संस्कार के लिए रखी डिमांड। मजबूर पति ने उठाया ये कदम।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, कोरियाWed, 6 Nov 2024 04:01 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। परिवार के एक शख्स की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के लिए अजीब सी शर्त रख दी। परिजनों ने मरने वाले शख्स की पत्नी से कहा कि अंतिम संस्कार के लिए या तो एक लाख रुपए दो या फिर 5 डिसमिल जमीन। दरअसल पति-पत्नी के कोई संतान नहीं थी। इसके बाद महिला ने लीक से हटकर काम किया जिसे देखकर सब हैरत में पड़ गए।

कैंसर से जूझ रहे पति की हुई मौत

घटना पटना तहसील के करजी गांव की है। यहां रहने वाले कतवारी लाल राजवाड़े की मुंह का कैंसर होने के कारण मौत हो गई है। पत्नी ने पति का इलाज अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर कराया था, लेकिन इसके बावजूद आराम नहीं मिला और बीते छह माह से हालत ज्यादा खराब रहने लगी थी और आखिरकार मौत हो गई। पति-पत्नी के कोई बच्चा नहीं है। हिन्दू रीति-रिवाजों को मानने के कारण अंतिम संस्कार के दौरान दी जाने वाली मुखाग्नि पर बात आकर रुक गई।

अंतिम संस्कार के लिए रखी ऐसी शर्त

आस-पड़ोस के लोगों ने मुखाग्नि देने और अंतिम क्रिया कराने के लिए कतवारी के बड़े पिता के बेटे संतलाल से कहा गया, लेकिन उसने इसके बदले में पैसे और जमीन का टुकड़ा मांगने की शर्त रखी। इससे सब लोग हैरत में पड़ गए। हालांकि कतवारी की पत्नी श्यामपति उसे 15 हजार रुपए देने के लिए राजी हो गई, लेकिन बात नहीं बनी।

पत्नी ने पति का अपने हाथों किया अंतिम संस्कार

इसके बाद महिला ने खुद अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया और मुखाग्नि की बात भी कही। महिला ने कहा कि अगर वह पांच डिसमिल जमीन दे देगी तो उसके पास कमाई का और कोई जरिया नहीं बचेगा। इसके बाद महिला ने अपने पति की अर्थी को कंधा भी दिया। सभी रीति-रिवाजों से उसने अपने पति का अंतिम संस्कार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें