Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Girl injured in mysterious blast in washroom of Chhattisgarh school

छत्तीसगढ़ में स्कूल के बॉथरूम में जोरदार धमाका, चौथी क्लास की बच्ची घायल

छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में धमाका होने की खबर सामने आई है। स्कूल के बॉथरूम में हुए इस हादसे में एक बच्ची घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, बिलासपुरFri, 21 Feb 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में स्कूल के बॉथरूम में जोरदार धमाका, चौथी क्लास की बच्ची घायल

छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में धमाका होने की खबर सामने आई है। स्कूल के बॉथरूम में हुए इस हादसे में एक बच्ची घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के बॉथरूम में विस्फोट हो गया। इस रहस्यमयी विस्फोट में चौथी कक्षा की एक छात्रा घायल हो गई। सिविल लाइंस के सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि मंगला इलाके में स्थित स्कूल में सुबह 10:15 बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट में किस चीज से हुई, अभी स्पष्ट नहीं है।

स्कूल के बॉथरूम में विस्फोट की आवाज सुनकर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। फाइनल परीक्षाओं में व्यस्त शिक्षक भागकर बॉथरूम में पहुंचे। वहां उन्होंने चौथी कक्षा की एक छात्रा को घायल अवस्था में फर्श पर पड़ा पाया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल प्रबंधन को संदेह है कि किसी ने प्रयोगशाला में इस्तेमाल होने वाले सोडियम या अन्य रसायनों को विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया है।

सीएसपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। स्कूल के कर्मचारियों और छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें