Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Fox terror in Chhattisgarh 5 people killed admitted in hospital

छत्तीसगढ़ में लोमड़ी का आतंक, 5 लोगों को बनाया शिकार; अस्पताल में भर्ती

  • छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के विकासखंड पाली के ग्राम बतरा और पोड़ी में बुधवार देर रात लोमड़ी ने छह लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस तरह का मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच में भी सामने आया था।

Mohammad Azam भाषाThu, 31 Oct 2024 05:52 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के विकासखंड पाली के ग्राम बतरा और पोड़ी में बुधवार देर रात लोमड़ी ने छह लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायलों में बच्चे, महिला और वृद्ध शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, लोमड़ी के हमले से दोनों गांवों के ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर काफी नाराजगी है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पोड़ी निवासी गीता बाई जंगल की ओर गई थीं, जहां उन पर अचानक लोमड़ी ने हमला कर दिया। इसी तरह अलग-अलग घटनाओं में अब तक पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें नगराहीपारा निवासी योगेश कुमार राज (11), अंश वीर मरावी (11) और बुजुर्ग लाला राम मरावी (75) पर लोमड़ी ने हमला किया। सोनसरी में नदी किनारे राजेंद्र कुमार टेकाम (13) और रितु कुमारी (11) पर भी हमला हुआ। इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी है, जो लोमड़ी को पकड़ने में अब तक असमर्थ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें