Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़forecast for scattered rainfall accompanied with lightning and gusty winds in many parts in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ने और ओले गिरने की चेतावनी, आगे एक और आफत

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ केवल बौछारें पड़ सकती हैं। किन जिलों में होगी बारिश जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSat, 28 Dec 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है। कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ने का भी अनुमान है।

इन जिलों में मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गरैला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबार, जांजगीर, रायपुर, बालोदाबाजार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनादगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिलों के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

ओले भी गिरेंगे

इस दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। विभिन्न जगहों पर तेज हवाओं के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। हवा की स्पीड 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ एवं अन्य वेदर सिस्टमों के प्रभाव के चलते मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 3 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।

आगे एक और आफत

मौसम विभाग की मानें तो इसके बाद जैसे जैसे गलन बढ़ेगी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार हैं। यानी जाहिर है बारिश के बाद कोहरा और ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें