Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़encounter between seurity foreces and naxalited in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी नुकसान का अंदेशा; 3 नकस्ली ढेर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के रखापल्ली के जंगलों में कोबरा की 210 बटालियन और डीआरजी की संयुक्त पार्टियों की नक्सलियों से ज़बरदस्त मुठभेड़ जारी है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बीजापुरFri, 8 Nov 2024 10:30 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है। मुठभेड़ नक्सलियों के बटालियन नंबर एक के इलाक़े में हुई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के रखापल्ली के जंगलों में कोबरा की 210 बटालियन और डीआरजी की संयुक्त पार्टियों की नक्सलियों से जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सीआरपीएफ कोबरा व जिला पुलिस के अधिकारी लगातार मुठभेड़ पर नज़र बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि जिस इलाके में मुठभेड़ चल रही है वह इलाका माओवादियों की सबसे मजबूत माने जाने वाली बटालियन नंबर एक का इलाका माना जाता है जहां सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। साथ ही जबरदस्त जवाबी कार्यवाही जवान कर रहे हैं।

बता दें, जिला बीजापुर के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना हुई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 नवंबर के करीबन सुबह 11 बजे से लगातार रेखापल्ली- कोमठपल्ली के जंगलों-पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से 03 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों का शव और 01 नग एसएलआर राइफल, 01 नग स्नाइपर हथियार, 01 नग 12 बोर राइफल , 02 नग भरमार रायफल सहित अन्य आर्म्स एम्युनेशन आदि भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्च अभियान जारी है।

रिपोर्ट- राजा सिंह राठौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें