Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़ED raid in chhattisgarh in alleged bitcoin scam in maharashtra election

छ्त्तीसगढ पहुंची बिटकॉइन घोटाले की जांच की आंच, ED का रायपुर में छापा

  • कथित बिटकॉइन घोटाले की आंच छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है। बुधवार को ईडी ने छत्तीसगढ के रायपुर में छापा मारा। यहां ईडी ने सारथी एसोसिएट्स के कर्मचारी गौरव मेहता के घर की तलाशी ले रही है। सुप्रीया सुले की शिकाय के बाद ईडी ने यह ऐक्शन लिया है।

Mohammad Azam एएनआई, रायपुरWed, 20 Nov 2024 03:37 PM
share Share

कथित बिटकॉइन घोटाले की आंच छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है। बुधवार को ईडी ने छत्तीसगढ के रायपुर में छापा मारा। यहां ईडी ने सारथी एसोसिएट्स के कर्मचारी गौरव मेहता के घर की तलाशी ले रही है। बता दें कि एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन फंड इस्तेमाल के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उनकी शिकायत के बाद ईडी ने छत्तीसगढ़ के रापुय में छापा मारा है।

महाराष्ट्र में मतदान से पहले पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने एनसीपी-एसपी नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाया था। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया कि दोनों ही नेताओं ने 2018 में क्रिप्टोकरेंसी मामले में बिटकॉइन का दुरुपयोग किया और उसका इस्तेमाल महाराष्ट्र के चुनाव में किया था। पाटिल ने आरोप लगाया कि पुणे तत्कालीन पुलिस उपायुक्त अमिताभ गुप्ता और साइबर अपराध की जांच करने वाले तत्कालीन पुलिस उपायु्क्त भाग्यश्री नौटके भी बिटकॉइन के दुरुपयोग में शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों ही नेताओं द्वारा बिटकॉइन का इस्तेमाल चुनाव में किया जा रहा है।

पाटिल ने बताया कि कंपनी ने उन्हें 2018 में एक मामले की जांच के लिए क्रिप्टोकरेंसी विशेषज्ञ के रूप में बुलाया था। उन्होंने कहा कि मुझे धोखाधड़ी के तहत उस मामले में फंसाया गया और 2022 में गिरफ्तार किया गया। पाटिल ने कहा कि इन आरोपों के चलते उन्होंने 14 महीने जेल में बिताए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें फंसाया गया था। इस दौरान पाटिल ने कहा कि उनके साथ एक गवाह है, जिसका नाम गौरव मेहता है और वो सारथी एसोसिएट्स नाम की एक ऑडिट फर्म का कर्मचारी है। पाटिल ने कहा कि गौरव ने दो दिन पहले उनको कई फोन किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। अब इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ईडी की टीम गौरव मेहता के घर पहुंची है और तलाशी ले रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें