Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Did not sleep for 4 nights, wrote 100 pages budget paper by hand, Chhattisgarh Finance Minister

4 रात तक सोया नहीं, जागकर हाथ से लिखा 100 पन्नों का बजट; छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने सुनाई दास्तां

  • लेकिन, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने राज्य का 100 पन्नों का बजट पत्र अपने हाथों से लिखा है। उन्होंने बताया कि बजट पेश होने के चार दिन पहले मैं सोया नहीं। एक-आध घंटे ही सोया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSun, 9 March 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
4 रात तक सोया नहीं, जागकर हाथ से लिखा 100 पन्नों का बजट; छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने सुनाई दास्तां

तकनीकी दौर में हाथ से काम करने के बजाय मशीनों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। अगर बात लिखने की हो, उसमें भी करीब 100 पेज, फिर तो कंप्यूटर का ही प्रयोग ज्यादा कारगर लगता है। लेकिन, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने राज्य का 100 पन्नों का बजट पत्र अपने हाथों से लिखा है। उन्होंने बताया कि बजट पेश होने के चार दिन पहले मैं सोया नहीं। एक-आध घंटे ही सोया। आइए जानते हैं, उन्होंने इस पर और क्या कुछ कहा।

चार रात जागकर लिखा बजट पत्र

चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में अगले वित्त वर्ष (2025-26) के लिए चार मार्च को बजट पेश किया। इससे पहले वह कई दिन तक बजट लिखने में व्यस्त रहे। इस दौरान वह मुश्किल से एकाध घंटे सोते थे। बजट पर 5-6 महीने से काम चल रहा था। लेकिन, बजट के हिस्सों पर वास्तविक लेखन प्रस्तुति से लगभग एक सप्ताह या 10 दिन पहले शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि मैं सचमुच चार रात तक (बजट प्रस्तुति से पहले) सोया नहीं था। मैं उन चार रातों में मुश्किल से एक-डेढ़ घंटे सो पाया था। और यही वह समय था जब मैंने बजट लिखा।

ये भी पढ़ें:बीजापुर में दो नक्सलियों का आत्मसमर्पण, जानिए कितना इनाम रखा था सरकार ने इन पर

यह बजट उनके लगाव और भावनाओं को दर्शाता

उन्होंने कहा, मैं अपना (बजट) भाषण लिख रहा था। मुझे एहसास हुआ कि हाथों से लिखा हुआ दस्तावेज मेरी भावनाओं, मेरे दृष्टिकोण, मेरी प्रतिबद्धता और मेरे लगाव को अधिक व्यक्त करेगा। इसलिए, मैंने सोचा कि मुझे इसे खुद लिखना चाहिए। उन्होंने अपने हस्तलिखित 100-पृष्ठ के दस्तावेज़ को दिखाते हुए कहा कि हाथ से लिखा हुआ यह बजट उनके लगाव और भावनाओं को दर्शाता है।

1,65,100 करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ

उन्होंने कहा कि यह कार्य राज्य के वित्त के प्रति उनकी व्यक्तिगत भागीदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शायद यह पहली बार है जब किसी वित्त मंत्री ने विधानसभा में हस्तलिखित वार्षिक बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हाथ से लिखा बजट शासन में प्रामाणिकता और पारदर्शिता का प्रतीक है। उन्होंने 1,65,100 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

कौन हैं वित्त मंत्री ओ पी चौधरी

आपको बताते चलें कि चौधरी राजनीति में आने से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी रह चुके हैं। मगर उन्होंने राजनीति में आने के लिए नौकरी छोड़ दी। चौधरी का मानना है कि जनता की सेवा करने के लिए राजनीति एक बड़ा माध्यम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें