छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से महिला की मौत, 3 घायल, कई जिलों में अलर्ट
Chhattisgarh Mausam: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए।
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उलकिया गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मनिता टोप्पो (45) की मौत हो गई और दलबीर टोप्पो (44), अंजू टोप्पो (15) और अमोद किंडो (23) घायल हो गए। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है।
अधिकारियों ने बताया कि उलकिया गांव के रहने वाले ये लोग अपने खेत में धान काटने गए थे। जब वे खेत में थे तभी अचानक वहां तेज बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में मनिता की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने शव और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घायलों का इलाज पत्थलगांव के अस्पताल में किया जा रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। आईएमडी ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, रायगढ़, कोरबा, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 18 और 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर और राजगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
(IMD का इनपुट भी शामिल)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।