छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, मजदूरों पर गिर गया हॉपर; 4 की मौत
- छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक रिफाइनरी में कोयले से भरा हॉपर गिर जाने की वजह से चार मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है।।
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा सामने आया है। सरुगुजा जिले की एक रिफाइनरी में कोयले से भरा हॉपर गिरने की वजह से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में 2 पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से और 2 मजदूर बिहार के रहने वाले थे। चारों की पहचान की जा चुकी है। इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। राहत-बचाव का काम किया जा रहा है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मामला सरगुजा के रघुनाथ पुलिस चौकी के अंतर्गत हुआ है। यहां के सिलसिला गांव में मां कुंदरगढ़ी अल्युमिना रिफाइनरी में रविवार को सुबह करीब 11 बजे मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक कोयले से भरा हुआ स्टील का टावर लगा हॉपर मजदूरों पर गिर गया। इस घटना में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के प्रिंस ठाकुर, मनोज सिंह और बिहार के रहने वाले करणवीर मांझी और रमेशनर मांझी के रूप में हुई है।
इस घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि रिफाइनरी में हुई इस घटना में चार मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही यहां से एक घायल मजदूर को अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत गंभीर है। घायल का इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वहां बचाव कार्य शुरू हुआ और घायल को अस्पताल भेज दिया गया। अब इस मामले की जांच की जा रही है।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।