Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh rapist released on parole rapes daughter hours later, his niece next

छत्तीसगढ़ का वहशी बलात्कारी, पैरोल पर छूटा तो नाबालिग बेटी और भतीजी को बनाया शिकार

  • पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 36 साल है और वह साल 2020 में अपने रिश्तेदार की बेटी से बलात्कार मामले में फिलहाल अंबिकापुर जेल में सजा काट रहा है। वह हाल ही में पैरोल पर छूटा था।

Sourabh Jain हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 29 Oct 2024 08:03 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर पैरोल पर जेल से छूटे एक बलात्कारी ने बाहर आने के बाद अगले तीन दिन के भीतर अपनी 11 साल की बेटी और 12 साल की भतीजी को शिकार बनाते हुए उनसे दुष्कर्म कर डाला। घटना का खुलासा तब हुआ जब दोनों बच्चियों ने अपने साथ हुई वारदात के बारे में घर के अन्य सदस्यों को बताते हुए इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी को 26 अक्टूबर को कोरबा से गिरफ्तार कर लिया। है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 36 साल है, और वह साल 2020 में अपने रिश्तेदार की बेटी से बलात्कार मामले में फिलहाल जेल की सजा काट रहा है। वह 19 अक्टूबर को पैरोल पर जेल से बाहर आया था।

रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंची बेटी

पुलिस को मामले की जानकारी तब मिली जब आरोपी की 11 साल की बेटी 22 अक्टूबर को अपने रिश्तेदारों के साथ कोरिया जिले के बैकुंठपुर पुलिस स्टेशन पहुंची और यहां उसने अपने साथ हुई आपबीती बताते हुए बलात्कारी पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बेटी के साथ दो बार की वारदात

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने 19 अक्टूबर की रात घर के एक कमरे में उसके साथ बलात्कार किया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घटना के दो दिन बाद यानी 21 अक्टूबर की दोपहर को आरोपी ने फिर से अपनी बेटी को पकड़ लिया और किसी बहाने उसे गढ़ा-बुढ़ा के जंगल में ले गया। जहां पर एकबार फिर से उसने बेटी के साथ जबरदस्ती की।

भतीजी को भी बनाया शिकार

पुलिस के अनुसार बेटी द्वारा अपने पिता के खिलाफ शिकायत करने के कुछ समय बाद, आरोपी की भतीजी भी अपनी मां के साथ बैकुंठपुर पुलिस स्टेशन पहुंची। जहां उसने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर को उसका चाचा उसे जंगल में खींचकर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

स्पेशल टीम का गठन कर पकड़ा

कोरिया पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज सिंह परिहार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'आरोपी 21 अक्टूबर की रात फरार हो गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसने उसके रिश्तेदारों, पड़ोसियों और आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ करके आरोपी का पता लगा लिया।'

अपने पास नहीं रखता था मोबाइल

पुलिस ने बताया कि 'आरोपी के पास मोबाइल फोन नहीं था और उसने एक या दो बार किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने कोरबा जिले के बांघो थाना अंतर्गत बुरानी झरिया और आम टिकरा इलाके में दबिश देकर 26 अक्टूबर की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें