Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh kabirdham district Collectorate gets e mail threat to blow office using rdx know full details

कबीरधाम जिले के कलेक्ट्रेट दफ्तर को RDX से उड़ाने की धमकी,निकला तमिलनाडु कनेक्शन

  • छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। कवर्धा स्थित कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल कश्मीर से आया है, जिसमें हमले को तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ तक फैले षड़यंत्र का हिस्सा बताया गया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, कबीरधामWed, 16 April 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
कबीरधाम जिले के कलेक्ट्रेट दफ्तर को RDX से उड़ाने की धमकी,निकला तमिलनाडु कनेक्शन

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। कवर्धा स्थित कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल कश्मीर से आया है, जिसमें हमले को तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ तक फैले षड़यंत्र का हिस्सा बताया गया है। धमकी देने वालों ने बस प्लांट करने की बात कहते हुए दोपहर ढाई बजे तक समय दिया है। धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। कलेक्टोरेट में सुरक्षा बलों के जवान पहुंच गए हैं। डॉग स्क्वाड परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगालने में जुटा है।

बता दें कि कवर्धा जिले का कलेक्टोरेट शहर में स्थित है। यह गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा का गृह क्षेत्र है। धमकी-भरे मेल पर कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। अफसर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं एसपी धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना मिली है। मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है।

कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराया गया

कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की ई-मेल से धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। कश्मीर से धमकी भरा मेल आने की सूचना मिलते ही मौके पर डॉग स्क्वाड के साथ-साथ पुलिस टीम पहुंच गई है। डॉग स्क्वाड टीम परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगालने में जुटा है। बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) की टीम कलेक्टोरेट में बम को खोज रही है। खतरे को देखते हुए कलेक्टोरेट को खाली करा दिया गया है। वहीं एंटी लैंड माइन व्हीकल भी कलेक्टोरेट में मौजूद हैं।

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से लगा है जिला

कबीरधाम कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से कार्यालय को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। साथ ही बम स्क्वायड मौके पर पहुंचकर दफ्तर के कोने- कोने की जांच कर रही है। बता दें कि कवर्धा यानी कबीरधाम जिला मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से टकराता है। इन क्षेत्रों में नक्सलवाद का भी प्रभाव है।

(रिपोर्ट- संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें