Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh IED Blast CAF jawan Manoj Pujari martyred

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत, IED ब्लास्ट में CAF जवान शहीद

  • पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोयनार से फरसेगढ़ के बीच मोरमेड गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आकर सीएएफ 19 वीं बटालियन का 26 साल का जवान मनोज पुजारी शहीद हो गया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत, IED ब्लास्ट में CAF जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक जवाब प्रेशर बम की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद शहीद हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोयनार से फरसेगढ़ के बीच मोरमेड गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आकर सीएएफ 19 वीं बटालियन का 26 साल का जवान मनोज पुजारी शहीद हो गया है।

उन्होंने बताया कि तोयनार से फरसेगढ़ के बीच बन रही सड़क की सुरक्षा के लिए सीएएफ के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब तोयनार से फरसेगढ़ की ओर चार किलोमीटर दूर मोरमेड गांव के जंगल में था। तब सुरक्षाबल के जवान मनोज का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और वह शहीद हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि जवान के शव को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने वाले कार्यों की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को निशाना बनाना नक्सलियों का का कायरतापूर्ण कृत्य है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादी जंगलों और पगडंडियों में प्रेशर बम लगा देते हैं। प्रेशर बम विस्फोट की घटना में कई जवानों की मृत्यु हुई है तथा कई अन्य घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें