Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh agriculture minister netam badly injured in road accident

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री नेताम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, काफिले में गाड़ी घुसने से हादसा

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वह एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस रायपुर लौट रहे थे। बेमेतरा जिले में उनके काफिले में एक गाड़ी घुसने से दुर्घटना हुई। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने मंत्री नेताम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, रायपुरFri, 22 Nov 2024 10:07 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वह एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस रायपुर लौट रहे थे। बेमेतरा जिले में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त उनके काफिले में एक गाड़ी घुस गई।

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। मंत्री के साथ ही उनके अन्य साथी भी घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब क़ृषि मंत्री नेताम एक कार्यक्रम के बाद वापस रायपुर लौट रहे थे। उसी दौरान बेमेतरा जिले में मंत्री की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त काफिले में एक गाड़ी घुस गयी, जिसकी वजह उन्हें गंभीर चोट आई हैं।

गंभीर रूप से घायल मंत्री नेताम को एंबुलेंस से रायपुर लाया जा रहा है। घटना बेमेतरा के जेवरा गांव के पास घटना घटी है। हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल राहत और बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से रायपुर ले जाया जा रहा है। प्रशासन ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया और उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया।

घटना के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा कर दिया है। मंत्री और उनके सहयोगियों के स्वास्थ्य को लेकर सभी की नजरें अस्पताल से आने वाली खबरों पर टिकी हैं।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने सड़क हादसे में घायल हुए मंत्री नेताम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा, “कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें