Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Bloody game of superstition in Chhattisgarh five including three women were killed on suspicion of witchcraft

छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास का खूनी खेल, जादू-टोना के शक में 3 महिला समेत पांच को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अंधविश्वास के चलते गांव वालों ने पांच लोगों की एक साथ हत्याएं कर दी। इसकी वजह टोना-टोटका का शक बताया जा रहा है। इससे पहले भी इसके चलते हत्याएं हो चुकी हैं।

Ratan Gupta भाषा, सुकमाSun, 15 Sep 2024 05:45 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल सुकमा जिले के एक गांव में रविवार को जादू-टोना करने के शक में दो दंपती समेत एक अन्य महिला की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि हत्या के सिलसिले में एक ही गांव के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह घटना कोंटा थाना क्षेत्र के एकतल गांव में हुई है। मरने वालों के नाम मौसम कन्ना और उसकी पत्नी मौसम बिरी, मौसम बुच्चा और उसकी पत्नी मौसम आरजू हैं। इसके साथ एक अन्य महिला है जिसका नाम लच्छी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सवलम राजेश, सवलम हिड़मा, करम सत्यम, कुंजम मुकेश और पोडियाम एंका हैं।

इससे पहले शिशु समेत 4 लोगों की हुई थी हत्या

पुलिस ने बताया कि इसी तरह की एक घटना राज्य के बलौदाबाजार-भाटपारा जिले में बृहस्पतिवार को सामने आई थी। इसमें कथित तौर पर जादू-टोने के शक में 11 महीने के शिशु समेत एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें