Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़amit shah to naxals to give up arms or face strong action of security forces

अमित शाह की नक्सलियों से दो-टूक; हथियार छोड़ो या कड़े ऐक्शन के लिए तैयार रहो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जगदलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नक्सलियों से दो-टूक कहा कि वे हथियार छोड़कर सरेंडर करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Krishna Bihari Singh पीटीआईSun, 15 Dec 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सलियों को दो-टूक संदेश दिया। उन्होंने साफ कहा कि नक्सली हथियार छोड़कर सरेंडर करें। सरेंडर करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास की जिम्मेदारी सरकार की होगी, लेकिन जो लोग हिंसा नहीं छोड़ते उन्हें सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम (बस्तर ओलंपिक) को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मार्च 2026 तक देश नक्सलियों से मुक्त हो जाएगा।

अमित शाह ने कहा- नक्सलियों से अपील है कि आप आगे आएं। हथियार छोड़ दें, सरेंडर करें और मुख्यधारा में शामिल हों। आपका पुनर्वास हमारी जिम्मेदारी है। यदि नक्सली सरेंडर की अपील नहीं सुनते हैं, तो उन्हें सुरक्षा बलों के जरिए कुचल दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ पुलिस प्रधानमंत्री मोदी के 31 मार्च, 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आने के बाद नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है। बीते एक साल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 287 नक्सली मारे गए हैं और 992 गिरफ्तार हुए हैं जबकि 836 अन्य ने सरेंडर किया है। नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से सुरक्षा बलों को होने वाले नुकसान में कमी आई है। सुरक्षा बलों के हताहतों में 73 फीसदी और नागरिकों की मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आई है।

अमित शाह ने कहा कि यदि बस्तर में नक्सलवाद खत्म हो जाता है तो यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण कश्मीर से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करेगा। सब कह रहे हैं कि बस्तर बदल रहा है। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जब मैं 2026 के बस्तर ओलंपिक में आऊंगा तो कहूंगा कि बस्तर बदल गया है। जो लोग बदलाव की प्रक्रिया से वाकिफ हैं, वे जानते हैं कि यह केवल बस्तर ओलंपिक में भाग लेने वाले 1.5 लाख लोगों तक सीमित नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें