Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़3 naxalites killed by jawans in sukma bijapur chhattisgarh

जवानों ने लिया बदला, छत्तीसगढ़ में 3 नक्सली ढेर; तलाशी अभियान जारी

  • छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, बीजापुरThu, 9 Jan 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां की सीमा से लगे कोर माओवादी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के बारे में आगे की जानकारी ऑपरेशन पूरा होने के बाद अलग से जारी की जाएगी।

सुकमा डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को शुरू किया गया यह ऑपरेशन, क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था। पूरे दिन छिटपुट गोलीबारी की खबरें मिलती रहीं। सुरक्षा बल फिलहाल मुठभेड़ स्थल और उसके आसपास गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

बीते दिनों नक्सलियों ने जवाना को निशाना बनाते हुए छत्तीसगढ़ में बड़ा हमला किया था। यहां के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हो गए थे। इनके साथ एक ड्राइवर की भी जान चली गई थी। इस घटना में शहीद हुए 8 जवानों में से 5 जवान पूर्व में नक्सली हुआ करते थे। आज हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 8 जवानों की शहादत का बदला ले लिया है। बता दें कि जवानों ने शहीदों की चिता को अग्नि देते समय शपथ ली थी कि 'भूलेंग नहीं, छोड़ेंगे नहीं'। शहादत का बदला लेते हुए जवानों आज 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहले ही नक्सलियों के खात्में का संकल्प ले रखा है। गृह मंत्री ने बीते दिनों वादा किया था कि साल 2026 तक नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें