रायपुर में 226 किलो गोमांस बरामद, बेसहारा गायों को काटकर बेचते थे आरोपी; लेते थे शादियों के ऑर्डर
- सीएम विष्णुदेव साय ने गोमाता की तस्करी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस तरह के अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बजरंग दल और गोसेवकों की मिली सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते बड़ी मात्रा में गोमांस बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया, जिनमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के आजाद चौक स्थित मोमिनपारा इलाके में की। इस दौरान यहां से 226 किलो गोमांस बरामद हुआ। गोमांस बरामद होने से निकाय चुनाव से पहले रायपुर का माहौल गरमा गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं इस मामले को लेकर शुक्रवार को एसपी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने विधानसभा रोड स्थित धनेली के एक मैदान में दो बेसहारा गायों को मारकर काटा था। इसके बाद वे गायों का मांस ऑटो में भरकर घर ले आए थे और फिर उसे बेच रहे थे। खबरों के अनुसार आरोपियों को एक बड़ी शादी में गोमांस सप्लाई करने का ऑर्डर भी मिला था।
पुलिस ने बताया कि दुलदुल गली स्थित मकान में दबिश देने पर गोमांस के साथ पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के रहने वाले समीर को पकड़ा गया। बाद में पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस को प्लास्टिक की अलग-अलग थैलियों में रखे गोमांस के साथ ही उपयोग में लाया गया बड़ा चाकू और तराजू समेत अन्य सामान भी मिला। पुलिस ने जब्त मांस को टेस्टिंग लैब भेजा, जहां से इसके गोमांस होने की पुष्टि भी हो गई। अब पुलिस इस मांस का अंतिम संस्कार करेगी।
पुलिस के हाथ लगी डायरी में मिले ग्राहकों के नाम
एसएसपी ने बताया कि पुलिस के हाथ आरोपियों की एक डायरी भी लगी है, जिसमें गोमांस के ग्राहकों के नाम लिखे हैं। अलग-अलग क्लाइंट्स को किलो के भाव में गोमांस की सप्लाई की जाती थी। आशंका है कि गोमांस को शहर में अलग-अलग जगह पर खपाया जाता था। इनके पास एक बड़ी शादी में गोमांस सप्लाई करने का ऑर्डर भी था। जिसके बाद पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन
मोमिनपारा में गोमांस मिलने और गोहत्या के मामले को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। जिसके बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर शुक्रवार को एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आजाद चौक थाने के टीआई को निलंबित करने की मांग की। मामले में कार्रवाई को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पाठ भी किया।
सीएम बोले- या तो सुधर जाओ या छत्तीसगढ़ छोड़ दो
उधर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में गोमांस बिक्री के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गोमाता की तस्करी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। उन्होंने अपराधियों से कहा कि या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस तरह के अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
(रिपोर्टः संदीप दीवान)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।