Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़19 Naxalites arrested in separate operations in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को अहम कामयाबी, 3 इनामी नक्सली समेत 19 माओवादी गिरफ्तार

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगरगुंडा से गिरफ्तार 14 नक्सलियों की उम्र 18 से 40 साल के बीच है, और इनमें से तीन पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Sourabh Jain पीटीआई, सुकमा, छत्तीसगढ़Tue, 29 Oct 2024 05:21 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अलग-अलग अभियान चलाते हुए कम से कम 19 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार माओवादियों में 1-1 लाख रुपए के तीन इनामी नक्सली भी शामिल हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र से रविवार को 14 नक्सलियों को पकड़ा गया, जबकि भेज्जी थाना क्षेत्र से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 219वीं और 150वीं बटालियन और कोबरा (CRPF की एक विशिष्ट इकाई - कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 201वीं बटालियन की संयुक्त टीमें दोनों कार्रवाइयों में शामिल थीं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगरगुंडा से गिरफ्तार 14 नक्सलियों की उम्र 18 से 40 साल के बीच है, और इनमें से तीन पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। अधिकारी ने बताया कि इनामी नक्सलियों में शामिल बरसे हड़मा (25) मिलिशिया कमांडर है, वहीं बरसे नागेश (20) और हेमला जीतू (18) CNM (चेतना नाट्य मंडली- माओवादियों की मुख्य शाखा) के साथ काम करते थे।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 14 कैडरों के पास से तीन जिलेटिन की छड़ें, 300 ग्राम बारूद, कॉर्डेक्स वायर, पटाखे, डेटोनेटर, बिजली के तार और बैटरियां बरामद की हैं।

इसी तरह भेज्जी से पांच कैडरों को पकड़ा गया है। अधिकारी ने बताया कि ये पांचों कथित तौर पर सितंबर में भंडारपदर गांव में एक ग्रामीण की हत्या और इस साल फरवरी में उसी गांव में बिजली ट्रांसमिशन लाइन बिछाने में लगे एक इलेक्ट्रीशियन की हत्या में शामिल थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग आठ से दस साल से प्रतिबंधित संगठन में सक्रिय थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें