Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़16 year old schoolboy killed by Naxalites in Chhattisgarh Sukma district

सुकमा में नक्सलियों की कायराना करतूत, 16 साल के स्कूली छात्र की जान ली; बड़े भाई को पहले मार चुके

  • दंतेवाड़ा जिले के पालनार इलाके के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला शंकर करीब एक सप्ताह पहले परिवार की एक महिला सदस्य की मौत के बाद पुवर्ती गांव पहुंचा था। जहां नक्सलियों ने उसे मार डाला।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 12:07 AM
share Share

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए मुखबिरी के शक में 16 वर्षीय स्कूली छात्र की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पुवर्ती गांव में मंगलवार रात को हुई। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने इस छात्र के बड़े भाई की हत्या की थी।

पुलिस को प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सोयम शंकर के रूप में हुई है, जो अपने एक रिश्तेदार की मौत के बाद वहां पहुंचा था। अधिकारियों ने बताया कि छात्र की हत्या की सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने इस बारे में बताया कि प्रारंभिक जांच से जानकारी मिली है कि पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले के पालनार इलाके के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला शंकर करीब एक सप्ताह पहले परिवार की एक महिला सदस्य की मौत के बाद पुवर्ती गांव पहुंचा था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में शंकर की हत्या की है।

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि शंकर के बड़े भाई सोयम सीताराम (19) की भी पांच-छह दिन पहले उसी गांव में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी और परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। एसपी ने कहा कि इस बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के डर से शंकर का परिवार गांव छोड़कर कहीं और चला गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पुवर्ती नक्सली नेता और माओवादियों की PLGA बटालियन नंबर एक के पूर्व कमांडर हिडमा और मौजूदा कमांडर बारसे देवा का गृह ग्राम है। माओवादियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) बटालियन नंबर एक की दक्षिण बस्तर में कई घातक हमलों में संलिप्तता रही है। पुलिस ने इसी साल फरवरी में पुवर्ती में अपना शिविर स्थापित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें