Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़10 maoists killed by jawans in chhattisgarh sukma search operation continue

छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सली; सर्च ऑपरेशन जारी

  • छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सली सफाया अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, सुकमाFri, 22 Nov 2024 12:05 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा में चल रहे एनकाउंटर में अब तक 10 नक्सली मारे जा चुके हैं। पिछले कई महीनों से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इस दौरान कई नक्सली ढेर हुए हैं।

भारी मात्रा में हथियार भी मिला

सुकमा में चल रहे एनकाउंटर पर जानकारी देते हुए बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि डीआरजी के साथ मुठभेड़ में दक्षिण सुकमा में 10 नक्सलियों को ढेर किया गया है। सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड के दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के ठिकानों से इंसास, एके-47, एसएलआर और कई बड़े हथियार बरामद हुए हैं। सुंदरराज ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया। उन्होंने बताया कि जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों की एक टीम जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में था तब डीआरजी के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने की जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने अब तक कुल 10 नक्सलियों के शव, इंसास राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

इससे पूर्व 16 नवंबर को राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें