Hindi Newsचंडीगढ़ न्यूज़Sky shot crackers burnt in series on moving car in Chandigarh Police action on Viral Video

चल​ती कार की छत से ताबड़तोड़ छोड़े स्काई शॉट पटाखे, कारनामा देख अचरज में लोग; वीडियो वायरल

वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है, उस पर नंबर प्लेट नहीं है लेकिन पुलिस ने गाड़ी और उसके मालिक को ट्रेस कर लिया है। गाड़ी सोनीपत से खरीदी गई थी जबकि जो नंबर कागजात में दिया गया था, उसकी लोकेशन फिलहाल दिल्ली की आ रही है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sat, 2 Nov 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on

चंडीगढ़ में ​दिवाली की रात चल​ती गाड़ी की छत पर रखकर स्काई शॉट चलाने का एक अचरज भरा वी​डियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स अपनी स्कॉर्पियो एन गाड़ी की छत से स्काई शॉट छोड़ रहा है। जहां यह हरकत की गई है, वह चंडीगढ़ के व्यस्ततम सेक्टरों में से एक सेक्टर-22 है। यह एक रिहायशी इलाका है, जहां ऐसा किया गया है। स्काई शॉट लोगों के घरों में गिरते दिख रहे हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

सोनीपत से खरीदी गई थी गाड़ी

वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है, उस पर नंबर प्लेट नहीं है लेकिन पुलिस ने गाड़ी और उसके मालिक को ट्रेस कर लिया है। गाड़ी सोनीपत से खरीदी गई थी जबकि जो नंबर कागजात में दिया गया था, उसकी लोकेशन फिलहाल दिल्ली की आ रही है। पुलिस ने गाड़ी का रैश ड्राइविंग का चालान काट दिया है और चालक की धरपकड़ की को​शिशों में जुटी है।

पुलिस को लड़ाई-झगड़े और हुड़दंग की 442 कॉल आईं

चंडीगढ़ पुलिस के कंट्रोल रूम में दिवाली के दिन और रात में कुल 1006 कॉल आईं, जिनमें से 442 पर PCR ने मौका मुआयना किया। इनमें सबसे अधिक 129 मामले झगड़े को लेकर थे। PCR में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा कॉल आईं। सारी रात पुलिस लोगों के झगड़ों को निपटाने को दौड़ती रही। पुलिस को दिवाली वाली रात दिन कुल 442 कॉल आईं, जिनमें से आधे से अधिक लड़ाई झगड़ों और देर रात तक बम पटाखे चलाने को लेकर न्यूसैंस पैदा कर हुड़दंग मचाने वाले उपद्रवियों को लेकर रही।

शहर के अलग-अलग सैक्टरों से पुलिस कंट्रोल रूम के पास झगड़ों की कुल 129 सूचनाएं आईं। सभी स्पॉट पर पुलिस पहुंची और कुछ मामलों में केस दर्ज किया। वहीं, कुछ मामले वैसे ही सुलझा लिए गए। इनमें से 19 कॉल सड़क हादसों को लेकर भी थी। इसके अलावा 31 जगह शहर में आग लगने की थीं, 48 जगह एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पीसीआर कर्मियों ने सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को पीजीआई, जी.एम.एस.एच.-16 और जी.एम.सी.एच.-32 अस्पताल में दाखिल करवाया। रोज पी.सी.आर. में लगभग 300 कॉल आतीं हैं, लेकिन दिवाली वाले दिन 442 कॉल्स आईं। वहीं, पिछले साल की बजाए इस साल बम पटाखों के शोर-शराबे की रही।

चंडीगढ़ वासियों ने वायु और ध्वनि प्रदूषण के सारे रिकार्ड तोड़े

चेतावनी और सख्ती के बावजूद दिवाली की रात चंडीगढ़ वासियों ने वायु और ध्वनि प्रदूषण के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। सेक्टर-53, 22 और सेक्टर-25 सबसे अधिक प्रदूषित रहे। सेक्टर-22 में रात 9 से 10 बजे के बीच एयर क्वालिटी सबसे खराब स्तर पर थी। उस वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स 396 तक पहुंच गया था, जो सामान्य से 256 प्वाइंट अधिक है। सेक्टर-25 में रात 9 से 10 बजे के बीच एयर क्वालिटी बहुत खराब स्तर पर थी, जब इंडेक्स 341 तक पहुंच गया, जो सामान्य दिनों में 154 तक रहता है। सेक्टर-53 भी काफी प्रदूषित रहा, जहां रात 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 दर्ज किया गया। सैक्टर-17 में इस बार एयर क्वालिटी इंडेक्स 287 रहा, जो खराब माना जाता है, जहां सामान्य दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 101 तक रहा।

(रिपोर्ट: मोनी देवी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें