Hindi Newsकरियर न्यूज़WHO Global Internship Programme for graduates know eligibility and how to apply

Internship: WHO के साथ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम करने का सुनहरा मौका, जानें पात्रता

  • WHO Internship: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दे रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम आपको अपनी स्किल को निखारने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 04:40 PM
share Share
Follow Us on

WHO Global Internship Programme: आज के समय में बेहतरीन करियर बनाने के लिए अनुभव होना बहुत जरूरी है। अनुभव पाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप इंटर्नशिप करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दे रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम आपको अपनी स्किल को निखारने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम-

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। WHO का इंटर्नशिप प्रोग्राम छात्रों और हाल के ग्रेजुएट को विश्व स्वास्थ्य संगठन के टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोग्रामों की जानकारी प्राप्त करने और विभिन्न क्षेत्रों में अपने ज्ञान और अनुभव को समृद्ध करने के लिए विभिन्न प्रकार के अवसर प्रदान करता है।

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से अंडर ग्रेजुएट, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में नामांकित होना चाहिए।

2. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास पब्लिक हेल्थ मेडिकल और सोशल साइंस या प्रशासन से संबंधित क्षेत्र में अध्ययन आवश्यक है। इसके अलावा अंडर ग्रेजुएट की डिग्री पूरी कर चुके छात्र, यदि वे छह महीने के अंदर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3. उम्मीदवारों के पास इंटर्नशिप शुरू करने से पहले तीन वर्षों की रेगुलर शिक्षा पूरी की होनी चाहिए।

4. उम्मीदवारों के पास विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य राज्य का वैध पासपोर्ट होना चाहिए।

5. इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन की तारीख तक कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए।

6. उम्मीदवारों को असाइनेंट कार्यालय की कम से कम एक कार्यशील भाषा में फ्लूएंट होना चाहिए।

इंटर्नशिप के क्षेत्र-

टेक्निकल क्षेत्र- पब्लिक हेल्थ, मेडिकल और सोशल साइंस से संबंधित कार्य।

एडमिनिस्ट्रेटिव क्षेत्र- ह्यूमन रिसोर्स, कम्युनिकेशन, एक्सटर्नल रिलेशन और मैनेजमेंट

ये भी पढ़ें:Internship: इन प्लेटफार्म पर मौजूद हैं इंटर्नशिप के बेहतरीन ऑफर, ऐसे करें सर्च
ये भी पढ़ें:PM Internship Scheme : 1.27 लाख इंटर्नशिप अवसरों के लिए आए 6.21 लाख आवेदन

कहां आवेदन करना है-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को WHO करियर की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से WHO ऑनलाइन रिक्रूटमेंट सिस्टम का उपयोग करना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

WHO इंटर्नशिप अवधि-

इंटर्नशिप की न्यूनतम अवधि 6 सप्ताह और अधिकतम अवधि 24 सप्ताह तक होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें