Hindi Newsकरियर न्यूज़PM Internship Scheme : 6 21 lakh applications for 1 27 lakh opportunities under PM internship

PM Internship Scheme : 1.27 लाख इंटर्नशिप अवसरों के लिए आए 6.21 लाख आवेदन

  • PM Internship Scheme : पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 1.27 लाख अवसरों के लिए लगभग 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा चयन प्रक्रिया जारी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 1.27 लाख अवसरों के लिए लगभग 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा चयन प्रक्रिया जारी है। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में घोषित इस योजना का लक्ष्य पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। तीन अक्टूबर को शुरू की गई इस योजना की पायलट परियोजना का लक्ष्य 2024-25 के दौरान 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि 1.27 लाख इंटर्नशिप अवसरों के लिए लगभग 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। 'इंटर्नशिप के लिए चयन प्रक्रिया जारी है।' साझेदार कंपनियों ने इंटर्नशिप योजना पोर्टल पर लगभग 1.27 लाख अवसर पोस्ट किए हैं।

बयान में कहा गया है कि लगभग 4.87 लाख व्यक्तियों ने अपना केवाईसी पूरा कर लिया है और पोर्टल पर खुद को पंजीकृत कर लिया है। इस योजना के तहत, इंटर्न को 12 महीने के लिए 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।

इस वर्ष की गई विभिन्न पहलों का उल्लेख करते हुए मंत्रालय ने कहा कि हितधारकों की टिप्पणियों और मंत्रालय द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों पर विचार करने के बाद लागत रिकॉर्ड और लेखा परीक्षा को नियंत्रित करने वाले ढांचे में संशोधन किया जाएगा। वित्त वर्ष 2023-24 से मंत्रालय ने कंपनियों को लागत लेखा परीक्षा रिपोर्ट दाखिल करने के लिए निर्धारित समयसीमा का पालन करने के लिए नियमित सलाह जारी की है।

बयान में कहा गया, 'इस पहल से पिछले वर्ष की तुलना में 2023-24 के दौरान लागत लेखा परीक्षा रिपोर्ट समय पर जमा करने में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें