Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTAC : Btech vacant seats bpharma and mca admission till tomorrow fees around 60 thousand apply

बीटेक, बीफार्मा, एमसीए की खाली सीटों में आवेदन का मौका कल तक, फीस प्रति सेमेस्टर करीब 60 हजार रुपये

  • लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीटेक, बीफार्मा और एमसीए में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन का अंतिम मौका 24 अगस्त तक होगा। उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2024 से रिक्त रहने वाली सीटों पर एलयू अपने स्तर से दाखिले लेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊFri, 23 Aug 2024 04:07 AM
share Share

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीटेक, बीफार्मा और एमसीए में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन का अंतिम मौका 24 अगस्त तक होगा। इस संबंध में एलयू की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रवक्ता का कहना है कि बीटेक व एमसीए लेट्रल इंट्री के जरिए द्वितीय वर्ष में भी सीधे एडमिशन लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2024 से रिक्त रहने वाली सीटों पर एलयू अपने स्तर से दाखिले लेगा। इस संबंध में विवि की आधिकारिक वेबसाइट के एडमिशन पेज पर आवेदन पत्र अपलोड कर दिया गया है। जहां से अभ्यर्थी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद विवि वित्त नियंत्रक के नाम पर 500 रूपये का ड्राफ्ट बनवाना होगा। जिसे आवेदन पत्र के साथ 24 अगस्त तक अधिष्ठाता अभियांत्रिकीय व तकनीकी संकाय के कार्यालय में जमा कर सकेंगे।

प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जेईई 2024, सीयूईटी यूजी या पीजी में कोई परीक्षा पास होने चाहिए। उनका कहना है कि 24 अगस्त तक रिक्त सीटों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद विवि की ओर से मेरिट सूची जारी की जाएगी। जिसके अनुसार प्रवेश होंगे।

कुलपति ने टैगोर लाइब्रेरी का निरीक्षण किया एलयू में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने टैगोर लाइब्रेरी का गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी के नवीनीकरण कार्यों की जानकारी ली।

पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए पात्रता तय

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एआई स्ट्रीम में बीटेक कार्यक्रम संचालित है।

बीटेक में प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं एमसीए में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बीसीए या बीएससी कंप्यूटर साइंस या बीएससी आईटी की डिग्री होना जरूरी है। बीफार्मा में प्रवेश के लिए साइंस ग्रुप से 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

पाठ्यक्रमों की प्रति सेमेस्टर फीस का ब्योरा

बीटेक 60,130 रुपये

एमसीए 56,130 रुपये

ये भी पढ़े:BTech छात्रों को 20.34 लाख का औसत पैकेज, 8 छात्रों को 80 लाख की जॉब

बीफार्मा 60,130 रुपये

(नोट- प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले छात्रों को पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये और कॉशन मनी 5000 रुपये भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए एलयू की वेबसाइट देख सकते हैं)

इन दस्तावेजों संग जमा करना होगा फॉर्म

- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट।

- एमसीए में बीसीए या बीएससी की मार्कशीट व सर्टिफिकेट।

- लेटरल इंट्री के लिए डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की मार्कशीट व सर्टिफिकेट।

- आरक्षण के लिए अप्रैल, 2024 के बाद का जाति प्रमाण पत्र।

- दस्तावेजों का स्वहस्ताक्षरित कर संलग्न करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें