Hindi Newsकरियर न्यूज़MNNIT BTech students get 20 lakh average salary package MBA MCA MTech salary jobs offers campus placement

BTech छात्रों को 20.34 लाख का औसत पैकेज, 8 छात्रों को 80 लाख की जॉब, MBA, MCA, MTech वालों को भी शानदार सैलरी ऑफर

  • MNNIT Campus Placement : एमएनएनआईटी का प्लेसमेंट उम्दा रहा है। इसकी बानगी 2023-24 के प्लेसमेंट में देखने को मिली। इसमें संस्थान के 92.3 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को देश-विदेश के अलग-अलग कंपनियों में नौकरी मिली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजSat, 17 Aug 2024 12:36 PM
share Share

एमएनएनआईटी का प्लेसमेंट उम्दा रहा है। इसकी बानगी 2023-24 के प्लेसमेंट में देखने को मिली। इसमें संस्थान के 92.3 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को देश-विदेश के अलग-अलग कंपनियों में नौकरी मिली है। कम्प्यूटर साइंस के रुत्विक मान्यम को सर्वाधिक 1.35 करोड़ का पैकेज अमेरिका के ए 10 नेटवर्क कंपनी में प्लेसमेंट मिला है। साथ ही दावा है कि संस्थान का औसतन पैकेज 17 लाख रुपये वार्षिक है। यह सभी एनआईटी से ज्यादा है। आठ छात्रों को 80 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी मिली है।

निदेशक ने बताया कि एमटेक के लिए 33.85, एमबीए के लिए 13.58, एमएससी के लिए 20.8, एमसीए के लिए सर्वाधिक 44 लाख का पैकेज प्रति वर्ष मिला है। औसत पैकेज बीटेक के लिए 20.34, एमटेक के लिए 11.9, एमबीए के लिए 8.68, एमएससी के लिए 9.97, एमसीए के लिए 14.28 लाख प्रतिवर्ष रहा है। प्लेसमेंट के लिए गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, उबर, डीई शॉ, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स, सीआरईडी, एक्सपीडिया, सेल्सफोर्स, अमेजन, वीजा, सी-डॉट, बीपीसीएल, बीईएल, क्वालकॉम, एचपीसीएल, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक ने हिस्सा लिया है।

दावा : BTech छात्रों के औसत पैकेज में सभी NIT संस्थानों में MNNIT सबसे आगे, पेश किए मोटी सैलरी के आंकड़ें

एमएनएनआईटी में शुरू हुए बीटेक के दो नए कोर्स

एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने बताया कि वर्तमान सत्र से पहली बार इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटेशनल मैकेनिक्स तथा मैटेरियल्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हुई। शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग संस्थानों से 16 एमओयू हुए हैं। वर्ष 2023 में संस्थान ने दो चरणों में 142 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। 30.06 करोड़ की परियोजना लागत से सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के साथ बहुमंजिला सकाय आवास (48 नंबर) पूरे हो गए। नए शैक्षणिक ब्लाक का निर्माण कार्य चल रहा है। ब्वॉयज हॉस्टल को जोड़ने के लिए अंडरपास बन रहा है। संस्थान को 27 नए पेटेंट मिले हैं। 13 नए पेटेंट के लिए आवेदन किया गया है। बीटेक के सभी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही छात्रों को माइनर और मेजर का विकल्प दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें