UPSSSC Exam Dates: यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती परीक्षा की तिथि जारी, नोटिस पढ़ें
- UPSSSC Exam Dates 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती 2024 के लिए परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है।
UPSSSC Assistant Accountant/Auditor Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती 2024 के लिए परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। अगर आप ने भी यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती 2024 परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।
नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी अलग से वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
ऑफिशियल नोटिस पढ़ें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इम्पोर्टेंट लिंक सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको अपना एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। अब अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए और परीक्षा के लिए प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एडमिट कार्ड में लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-
1. परीक्षा का नाम
2. परीक्षा सेंटर का पता
3. परीक्षा का समय
4. परीक्षा की तिथि
5. उम्मीदवार का नाम
6. उम्मीदवार की जन्मतिथि
7. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर
8. परीक्षा के लिए गाइडलाइंस
9. परीक्षा के विषय
10. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय
इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आयोग कुल 1828 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। जिसमें असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल) के 668 पदों, असिस्टेंट अकाउंटेंट (स्पेशल) 950 पदों, असिस्टेंट अकाउंटेंट के 1 पद और ऑडिटर के 202 पदों पर भर्ती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।