UPSC CSE : सरकार का बड़ा फैसला, यूपीएससी प्रीलिम्स ही नहीं, मेन्स पास करने वालों को भी मिलेंगे 1-1 लाख रुपये
- तेलंगाना में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। तेलंगाना सरकार ने ऐलान किया है कि यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास करने वाले युवाओं को भी एक-एक लाख की सहायता राशि दी जाएगी।
तेलंगाना में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने ऐलान किया है कि यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास करने वाले युवाओं को भी एक-एक लाख की सहायता राशि दी जाएगी। अभी तक राज्य सरकार प्रीलिम्स पास करने वालों को एक एक लाख की प्रोत्साहन राशि देती आई है। अब राज्य सरकार ने इस योजना का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले और सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को दी जा रही सहायता की तर्ज पर मुख्य परीक्षा पास करने वाले प्रत्येक छात्र को 1-1 लाख की सहायता प्रदान करेगी। द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक रेवंत रेड्डी राजीव सिविल्स अभय हस्तम योजना के तहत इस वर्ष सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने वाले 130 से अधिक युवाओं को 1-1 लाख के चेक वितरित करने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ने पदभार ग्रहण करने के 90 दिनों के भीतर 30,000 रिक्त पदों को भरा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे वर्तमान में अतिरिक्त 35,000 व्यक्तियों की भर्ती करने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 'यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी' की स्थापना कर रही है, ताकि उनके रोजगार के अवसर बढ़ सकें। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नए कौशल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में काम करने पर सहमति व्यक्त की है, जिसका बोर्ड प्रमुख निगमों के शीर्ष अधिकारियों से बना होगा।
आपको बता दें कि यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाता है। हर साल करीब 9 से 10 लाख युवा इसमें आवेदन करते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा की चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के चरण होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।