खुशखबरी, BPSC और UPSC ही नहीं, अब रेलवे और बैंकिंग भर्ती परीक्षा पास करने वालों को भी मिलेगी धनराशि
- बिहार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) वर्ग के छात्रों को बैंक, रेलवे समेत दर्जनभर सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी। सफल छात्रों को 30 हजार से 75 हजार रुपये तक मिलेंगे ।
बिहार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) वर्ग के छात्रों को बैंक, रेलवे समेत दर्जनभर सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी। एससी-एसटी कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इस संबंध में नया प्रावधान लागू किया है। पूर्व में एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को सिर्फ संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा एवं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा के तहत प्रोत्साहन राशि मिलती है। नये प्रावधन से एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने का जज्बा बढ़ेगा।
विभाग के अनुसार, एक दर्जन से अधिक परीक्षाओं में सफलता हासिल करने पर एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को अलग-अलग राशि प्रोत्साहन रूप में मिलेगी। इनमें यूपीएससी की भारतीय अभियंत्रण सेवा, भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा, संयुक्त भू-वैज्ञानिक आदि सेवा में सफल होने पर 75 हजार रुपये मिलेंगे। संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में डीएसपी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में सफल होने पर 50 हजार रुपये, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) एवं नौ सेना अकादमी की प्रथम चण (लिखित परीक्षा) में सफल होने पर 50 हजार रुपये, बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने पर 50 हजार रुपये एवं अन्य राज्यों की सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए 50 हजार रुपये का भुगतान होगा।
रिजर्व बैंक की ग्रेड-बी की प्रारंभिक परीक्षा, स्टेट बैंक एवं अन्य व्यावसायिक बैंकों में पीओ की परीक्षा, भारतीय जीवन बीमा निगम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने पर 30 हजार, केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग, नई दिल्ली की संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा के लिए 30 हजार एवं रेलवे भर्ती बोर्ड की तकनीकी एवं स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने पर 30 हजार रुपये दिये जाएंगे।
राज्य सरकार ने एससी-एसटी वर्ग के प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सफलता के लिए प्रोत्साहन योजना का विस्तार किया है। इससे बड़ी संख्या में इस वर्ग के अभ्यर्थियों के बीच सफलता हासिल करने के प्रति ललक बढ़ेगी। समाज का विकास होगा।- देवेश सेहरा, सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।