Hindi Newsकरियर न्यूज़uppsc pcs prelims 2024 on 22 december check guildlines here

उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 22 दिसंबर को, परीक्षा केंद्रों पर होंगे कड़े इंतजाम

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है। परीक्षा में सुचिता व पारदर्शिता के लिए केंद्रों पर कड़े इंतजाम होंग

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, कार्यालय संवाददाताSat, 21 Dec 2024 07:36 AM
share Share
Follow Us on

UPPSC PCS Prelims 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है। परीक्षा में सुचिता व पारदर्शिता के लिए केंद्रों पर कड़े इंतजाम होंगे। परीक्षा केंद्रों पर तैनात कक्ष निरीक्षकों (अंतरीक्षक) की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी अभ्यर्थी चेहरा ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश न करे। आइरिश स्कैनिंग (अभ्यर्थियों की आंखों की पुतलियों से सत्यापन) के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया जाएगा, जिससे यह पुष्ट होगा कि अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक कार्यवाही हो चुकी है।

पीसीएस परीक्षा में पहली बार केंद्र पर 50 फीसदी परीक्षकों की तैनाती बाह्य केंद्रों से जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से की गई है। बाकी 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक होंगे। कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना है। यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अभ्यर्थी कॉपी, किताब, थैला, मोबाइल फोन और किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक्स उपकरण आदि लेकर कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा। कक्ष निरीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे। उत्तरपत्रक तीन प्रतियों में होगा जिसमें प्रथम प्रति गुलाबी रंग की मूल प्रति, द्वितीय प्रति हरे रंगे की संरक्षित प्रति व तीसरी प्रति नीले रंग की अभ्यर्थी प्रति होगी। परीक्षा समाप्ति की घंटी बजते ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रकों की तीनों प्रतियां प्राप्त कर उसकी गणना करने के बाद ओएमआर शीट की तीनों प्रतियों को दिए गए स्थान से पृथक करेंगे और इसके बाद अभ्यर्थियों को नीले रंग की प्रति वापस कर देंगे। अभ्यर्थी तब तक अपनी सीट पर बैठे रहेंगे।

30 मिनट शेष रहने पर नहीं जाने दिया जाएगा बाहर

परीक्षा समाप्त होने से पांच मिनट पहले कक्ष निरीक्षक यह घोषणा करेंगे कि परीक्षा समाप्त होने वाली है और इसके साथ ही परीक्षा कक्ष के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा समाप्त होने तक कोई भी अभ्यर्थी केंद्र से बाहर नहीं जाएंगे। कक्ष निरीक्षक यह ध्यान देंगे कि प्रसाधन जाते समय परीक्षार्थी प्रश्नपुस्तिका, उत्तरपत्रक व प्रवेश पत्र अपनी डेस्क पर रखकर जाएंगे। परीक्षा की समाप्ति में 30 मिनट का समय शेष रह जाने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जाएगी। इसकी सूचना उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के समय ही दे दी जाएगी।

केंद्र व्यवस्थापक की ओर से अंतरीक्षक को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों का एक पैकेट बिना खोले उपलब्ध कराया जाएगा। कक्ष निरीक्षक परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को पैकेट दिखाएंगे कि वह सील है। इसके बाद कक्ष निरीक्षक ओपनिंग सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करेंगे व उस कक्ष के दो अभ्यर्थियों से भी हस्ताक्षर कराएंगे। पैकेट खोलकर प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों की गणना कर अभ्यर्थियों को सात मिनट पूर्व वितरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 7 जनवरी से, देखें शेड्यूल Direct Link

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें