UPPSC PCS: भावी एसडीएम-डीएसपी से पूछा कैसे बनाएंगे पंक्चर, पीसीएस प्री में करेंट अफेयर और जीएस में उलझे अभ्यर्थी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के पहले पेपर में करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझा कर रख दिया।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर चयन के लिए परीक्षा देने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों से एक ऐसा प्रश्न पूछा कि वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। दो पालियों में आयोजित पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा में सी-सैट के प्रश्नपत्र (कोड डीएसटीएफ 2-24) में प्रश्नसंख्या 26 में आयोग ने पूछा था-साइकिल ट्यूब में पंक्चर को ठीक करने का सही क्रम चुनें। आयोग ने इसके चार विकल्प दिए थे। सामग्री के सूखने तक प्रतीक्षा करें। टायर और ट्यूब को निकालें और जांच करने के लिए पानी में डुबोएं। टायर और ट्यूब को ठीक करें और उस स्थान को चिह्नित करें और पंक्चर ठीक करने वाली सामग्री लगाएं। इसके चार अलग-अलग विकल्प दिए गए थे और सही क्रम चुनने को कहा था।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के पहले पेपर में करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझा कर रख दिया। जबकि सीसैट का पेपर आसान रहा। लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा ने परीक्षा छोड़ दी।
यूपीपीएससी ने बदली व्यवस्था के तहत रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया। इस व्यवस्था के तहत शहर में बने 64 परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। जबकि इससे पहले तीन केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होते थे। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की पहचान आइरिश स्कैनिंग के जरिए हुई। प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया गया।
सरकारी योजनाओं और दिवस संबंधित प्रश्न साथ ही परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले ही केंद्रों का गेट बंद कर दिया गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार का पेपर पैटर्न आयोग ने कठिन किया है। सामान्य अध्ययन प्रथम पेपर में तो दो घंटे का समय कम लग रहा था। सरकारी योजनाओं और दिवस संबंधित प्रश्नों की भरमार थी। दूसरा पेपर सीसैट का आसान था। कुल 100 प्रश्नों में सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी के 40 से 45 प्रश्न पूछे गए थे। वहीं, गणित और रीजनिंग के सवाल मीडियम स्तर के थे।
50 फीसदी से ज्यादा ने परीक्षा छोड़ी
शहर में कुल 64 केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा हुई। पंजीकृत 28513 छात्रों को प्रवेश पत्र जारी हुए थे। इनमें प्रथम पाली में 15103 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या कुल 13410 रही। जबकि दूसरी पाली में 13208 उपस्थित और 15305 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में 50 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।