UPPSC Vacancy : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली 604 पदों पर नई भर्ती, आवेदन आज से
- UPPSC Assistant Engineer AE Online Form 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलिट राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज 17 दिसंबर 2024 से आवेदन शुरू होंगे।
UPPSC Assistant Engineer AE Online Form 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलिट राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य / विशेष चयन) परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीपीएससी इस प्रतियोगी परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर (एई) के 604 पदों पर भर्ती करेगा। वैकेंसी में 582 पद सामान्य चयन के हैं और शेष 22 पद विशेष चयन के। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आज 17 दिसंबर 2024 से uppsc.up.nic.in पर जाकर किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 24 जनवरी तक की जा सकेगी।
विशेष चयन के पद
- सिंचाई एवं जल संसाधन निदेशालय में सहायक अभियंता सिविल (ओबीसी/एसटी) के 22 पद।
सामान्य चयन के पद
- लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के 226 पद।
- सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता (यांत्रिक) के 77 पद।
- उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) में सहायक अभियंता (सिविल) के 107 व सहायक अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) के 14 पद।
- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के 65 पद।
- आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) 40 व सहायक अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) के आठ पद।
- कृषि विभाग में यूपी एग्रीकल्चर ग्रुप-बी ग्रेड-2 (अभियंत्रण शाखा) के 12 पद।
- ऊर्जा विभाग में सहायक निदेशक (विद्युत) के सात पद।
- सिंचाई एवं जल संसाधन निदेशालय में सहायक अभियंता (सिविल) के 20 पद।
- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के छह पद।
- 9 विभागों में सहायक अभियंता के 604 पदों पर होगी भर्ती
आयु सीमा - 21 से 40 वर्ष । आयु की गणना एक जुलाई 2024 से होगी।
2021 में 283 पदों पर आवेदन लिए गए थे। आयोग की यह भर्ती तीन साल बाद आई है।
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में लानी होगी 2 फोटो, ऑरिजनल आईडी व फोटोकॉपी,
यूपीपीएससी पीसीएस अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना है। एंट्री डेढ़ घंटा पहले मिलना शुरू हो जाएगी। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा आयोग ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा दो फोटो और आईडी प्रूफ की ऑरिजनल व फोटोकॉपी भी लेकर आनी है। यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरी पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। 5,76,154 अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।