Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPP UP Police Constable Exam : 20 thousand candidates data Aadhar card details not matched have to report 2 hr before

UPP UP Police Constable Exam : शक के दायरे में यूपी पुलिस भर्ती के 20 हजार आवेदक

  • यूपी पुलिस की 23 अगस्त से शुरू हो रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 48 लाख आवेदनों की जांच में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी संदिग्ध निकले हैं। सत्यापन में इनके आधार कार्ड का ब्योरा मूल डाटा से मेल नहीं खाया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताWed, 21 Aug 2024 03:45 AM
share Share

यूपी पुलिस की 23 अगस्त से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा के 48 लाख आवेदनों की जांच में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी संदिग्ध निकले हैं। सत्यापन में इनके आधार कार्ड का ब्योरा मूल डाटा से मेल नहीं खाया है। पुलिस भर्ती बोर्ड अब इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन परीक्षा केन्द्र पर फिर से करेगा। भर्ती बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों के बारे में उनके संबंधित जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि जिनके आधार कार्ड संदिग्ध पाए गए हैं, इन्हें परीक्षा केन्द्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। इन अभ्यर्थियों को दूसरी आईडी के रूप में पैन कार्ड, डीएल या पासपोर्ट में से कोई एक अन्य दस्तावेज लाना केन्द्र पर लाना होगा।

24 अगस्त के एडमिट कार्ड भी जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं जिनकी परीक्षा 24 अगस्त 2024 को है। इससे पहले 23 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा तिथि से तीन तीन दिन पहले ये जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 25 अगस्त को है, उनके एडमिट कार्ड भी कल 22 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों की शिफ्ट टाइमिंग डिटेल्स और एग्जाम सेंटर का सटीक पता दिया गया है। इससे पहले सभी अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा चुकी है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यानी कुल 10 शिफ्टों में यह भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें