Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़upp exam : Half candidates left UP Police Constable Recruitment Exam, one caught with SIM in shoes

यहां आधों ने छोड़ी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, एक को जूते में डायोड डिवाइस व सिम के साथ पकड़ा

  • यूपी के महराजगंज में पहले दिन दोनों शिफ्ट में 6288 अभ्यर्थियों को देनी थी परीक्षा, जिनमें से 3040 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा छोड़ी है। दोनों शिफ्ट में कुल 3248 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा दी है। करीब 48 फीसदी ने एग्जाम छोड़ दिया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 01:50 AM
share Share

यूपी के महराजगंज जिले के छह केन्द्रों पर शुक्रवार से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच शुरू हुई। पहले दिन दोनों शिफ्ट में 6288 अभ्यर्थियों को देनी थी परीक्षा, जिनमें से 3040 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा छोड़ी है। दोनों शिफ्ट में कुल 3248 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा दी है। करीब 48 फीसदी ने एग्जाम छोड़ दिया। पहली पाली में कुल 3144 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन कुल 1598 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 1546 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, दूसरी पाली में 1650 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में हरियाणा के भिवानी का एक अभ्यर्थी योगेश जूते में इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ डॉ. भीमराव आंडबेकर महाविद्यालय केन्द्र में प्रवेश के समय पकड़ा गया।

ट्रैफिक से लेकर नागरिक पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी। अभ्यर्थियों व अन्य यात्रियों के आने जाने के लिए 72 बसों को लगाया गया था। इस वजह से यातायात व्यवस्था में कोई अवरोध नहीं हुआ। डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना सभी छह परीक्षा केन्द्रों का सुबह से ही गहन निरीक्षण किया। दोनों उच्चाधिकारियों का सतर्कता देख मातहत भी अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैद नजर आए। इस वजह से पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न हुई।

सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र कलक्ट्रेट के कोषागार के डबल लॉक से कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था। परीक्षा शुरू होने से पहले मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोषागार के डबल लॉक को खोलवा कर प्रश्न पत्र निकाला गया। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों को भेजने का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज किया गया। उसके बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र केन्द्रों पर पहुंचाए गए। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई।

ये भी पढ़े:यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन जीके ने छुड़ाया पसीना

परीक्षा शुरू होने के बाद पहले डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज महराजगंज, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज, महराजगंज इंटर कॉलेज महराजगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा-धनेई महराजगंज, महामाया आईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज धनेवा-धनेई महराजगंज व डॉ. भीम राव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा-धनेई महराजगंज परीक्षा केन्द्रों का मुआयना किया। सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश देने के लिए कतारबद्ध कर उनकी जांच की गई। एडमिट कार्ड व आधार की जांच के बाद बायोमैट्रिक व आधार प्रमाणीकरण के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई। आधार प्रमाणीकरण के लिए इन सभी केन्द्रों पर 42 कर्मियों को लगाया गया। इससे जांच व पहचान में कोई असुविधा नहीं हुई। डीएम व एसपी ने पुलिस भर्ती बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप जांच व सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, बलिया से आए थे अभ्यर्थी

सिपाही भर्ती परीक्षा में पहले दिन आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, अकबरपुर, संतकबीर नगर, बलिया जनपद से अभ्यर्थी आए थे। सभी छह केन्द्रों में से तीन मेन शहर व तीन परीक्षा केन्द्र धनेवा-धनेई के राजकीय कॉलेज में बनाए गए थे। इस वजह से अभ्यर्थियों को केन्द्रों पर पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हुई।

जूते में डायोड डिवाइस व सिम छिपाकर ले जा रहा था अभ्यर्थी

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करने का मंसूबा रखने वाला हरियाणा का एक अभ्यर्थी पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजामों के कारण हत्थे चढ़ गया। महराजगंज के जनपद के थाना कोतवाली स्थित परीक्षा केंद्र की दूसरी पाली में हुई परीक्षा में गेट पर हुई चेकिंग के दौरान अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुई। इसके बाद अभ्यर्थी को पकड़ पुलिस थाना कोतवाली ले गई। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।

आरक्षी भर्ती परीक्षा में सुरक्षा का चाक-चौबंद इंतजाम किया गया है। पुलिस की टीमें हर जगह सतर्क नजरें बनाए हुए हैं। इसी सतर्कता के चलते दूसरी पाली में नकल की मंशा रखकर परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्र को गेट पर पकड़ा गया है। उसके खिलाफ प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।- सोमेंद्र मीना,एसपी

आवागमन को लगाई गई थीं 72 बसें

परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को आने में कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग ने 72 बसों का बेड़ा लगाया गया था। स्थिति यह थी कि जिस बस में जहां के यात्री सवार हुए, बस उस गंतव्य के लिए रवाना हो गई। अभ्यर्थियों के अलावा अन्य यात्रियों को सामान्य दिनों की तुलना में सफर में आसानी हुई। सोनौली डिपो से भी 13 बस मंगाई थी। एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा शासन के निर्देश पर मुहैया कराया जा रहा है। सभी रोडवेज कर्मियों की छुट्टी को निरस्त कर दिया गया है। दूसरी पाली के लिए समय से पहले आने वाले अभ्यर्थी रोडवेज परिसर में ही फर्श पर चादर बिछाकर विश्राम करते नजर आए।

सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने पीजी कॉलेज में दी परीक्षा

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जीएसवीएस इंटर कॉलेज, डॉ. भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 480-480 अभ्यर्थी, महराजगंज इंटर कॉलेज महराजगंज में 384 व महामाया आईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज में 360 अभ्यर्थियों का डेस्क स्लीप लगाया गया था। सुबह वाली पाली में 3144 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन 1598अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 1546 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें