UP Police Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन जीके ने छुड़ाया पसीना, इन टेढ़े प्रश्नों ने उलझाया
- UP Police Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। कहीं से कोई पेपर लीक या बड़े हंगाम के खबर नहीं आई। एंट्री के समय अभ्यर्थियों की सख्ती के साथ तलाशी ली गई।
UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। कहीं से कोई पेपर लीक या बड़े हंगाम के खबर नहीं आई। एंट्री के समय अभ्यर्थियों की सख्ती के साथ तलाशी ली गई। बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। जूते उतरवाकर तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान राखी, जूलरी, क्लेचर उतरवाए गए। परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने के दौरान गहन चेकिंग से गुजरना पड़ा। मुख्य गेट पर ही छात्रों को उपस्थित पुलिस बल द्वारा उन्हें अंदर जाते समय महिला अभ्यर्थियों को बाल में लगे क्लचर तथा बाल में लगे चिमटी व क्लिप मेटल व फैब्रिक आदि के समान तथा लोहे के रिंग व सोने चांदी के गहने हाथ में पहने कंगन, चूड़ी आदि भी चेकिंग के दौरान उतरवाए गए। पुरुष अभ्यर्थियों को बेल्ट, हाथ में बंधी राखी, गले का धागा, अंगूठी सिक्का आदि सामान ले जाने पर रोका जा रहा था। पूरी चेकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था।
पहले दिन की पहली शिफ्ट में प्रयागराज व लखनऊ में परीक्षा केंद्र से निकले अधिकांश अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र आसान था। कइयों ने पेपर को औसत बताया। उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न आसान थे। पेपर में जीएसटी, विश्व डाक दिवस, इंडियन नेशनल कांग्रेस, गृह मंत्रालय का प्रमुख, आतंकवाद, थंडर ड्रैगन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि से जुड़े प्रश्न पूछे गए। बहुत से अभ्यर्थियों ने बताया कि रीजनिंग के प्रश्नों को पढ़ने में लंबा समय लगा। कई प्रश्नों का साइज बड़ा था।
मैनपुरी में गौरव नाम के अभ्यर्थी ने कहा कि 120 मिनट में 150 प्रश्नों का जवाब मुश्किल था। नेगेटिव मार्किंग के डर से जवाब देने में डर लग रहा था। एक अन्य परीक्षार्थी अरविंद ने कहा कि गणित के कई सवालों ने काफी छकाया। कुछ ने कहा कि इस बार पिछली बार से कठिन पेपर आया था। उधर रायबरेली में एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा।
जीके के प्रश्न लगे अभ्यर्थियों को मुश्किल
भारत के किस पड़ोसी देश को थंडर ड्रैगन की भूमि के नाम से जाना जाता है?
पहली शिफ्ट के प्रश्न
- वित्तीय स्थिरता बोर्ड एफएसबी क्या करता है?
- 1946 के विमुद्रीकरण के दौरान आरबीआई का गवर्नर कौन था
- महासागरी अम्लीकरण का प्रमुख कारण क्या है ?
- अफ्रीका के आरपार दौड़ने वाले पहले व्यक्ति कौन थे।
- परमाणु ऊर्जी के उत्पादन के लिए कौन सा तत्व जरूरी है।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने भारत में संरक्षित बासमती किस्मों की खेती के लिए किस देश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
- वर्ष 1985 को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया था?-
- किसी वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के प्रवर्तन के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् द्वारा प्रतिस्थापित किया गया।
- कौन सा प्रदूषण संवर्ध (त्वरित) यूट्रोफिकेशन है? - मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण या ऊष्मीय प्रदूषण।
दूसरी शिफ्ट के प्रश्न
व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
2016 के विमुद्रीकरण के बाद आरबीआई को कितने प्रतिशत 500 और 1000 रुपये के नोट प्राप्त हुए थे।
1993 में मानव अधिकारों पर विश्व सम्मेलन ने --- को अपनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।