Hindi Newsकरियर न्यूज़UPP admit card: From which date UP Police constable candidates will be able to free travel for free upprbp

UPP Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षार्थी किस डेट से कर सकेंगे फ्री यात्रा, किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

  • UPP UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परिवहन निगम की बसों में 22 से 26 अगस्त तक और 29 से एक सितंबर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से 24 घंटे पूर्व से 24 घंटे बाद तक फ्री आ जा सकेंगे

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Aug 2024 12:21 PM
share Share

UPP UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परिवहन निगम की बसों में 22 से 26 अगस्त तक और 29 से एक सितंबर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से 24 घंटे पूर्व से 24 घंटे बाद तक फ्री आवागमन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान कंडक्टर को एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी देनी होगी। बिना फोटोकॉपी दिए वे फ्री यात्रा नहीं कर सकेंगे। एडमिट कार्ड की ये कॉपी आते जाते समय दोनों तरफ कंडक्टर को देना होगा। इसलिए फ्री यात्रा के लिए एडमिट कार्ड की दो एक्सट्रा प्रिंट आउट निकाल लें। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। करीब 48 लाख अभ्यर्थी यह एग्जाम देंगे। इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी।

अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारियां शुरू

परिवहन निगम के एडिशनल एमडी राम सिंह वर्मा ने क्षेत्रीय परिवहन निगम के अधिकारियों को समय से अतिरिक्त बसे चलाने को कहा है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने बस स्टेशनों की सफाई बेहतर रखने को कहा है। ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चालक एवं परिचालक की एल्कोहल जांच कराने को भी कहा गया है।

यहां के कर्मचारियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

एमडी परिवहन निगम ने कहा है कि गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर एवं इटावा बस स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। इन बस स्टेशनों पर जरूरत के अनुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा गया है। साथ ही इन बस स्टेशनों पर तैनात कर्मियों व पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन धनराशि 5000 रुपये प्रति स्टेशन की दर से दी जाएगी।

एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in या https://ctcp24.com/uppbpbcst23/loginpage.aspx पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड अभ्यर्थी की परीक्षा के लिए तय तिथि के 3 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। अगर किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो वह 8867786192 या 9773790762 पर जाकर संपर्क कर सकता है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी।

2 घंटे पहले आएं, आधा घंटा पहले बंद होंगे गेट

एग्जाम शुरू होने से 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड या पहचान पत्र (ई आधार, डीएल, पासपोर्ट), काला या नीला बॉल पेन जरूर लाएं। एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का जिक्र नहीं किया है उन्हें हर हाल में 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना होगा। ताकि तय समय में उनकी वेरिफिकेशन की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें