Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board 10th 12th Exam: Government will consider increasing the number of UP Board exam centers

UPMSP UP Board Exam : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर विचार करेगी सरकार

  • माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने भरोसा दिया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग विचार करेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊThu, 19 Dec 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग विचार करेगा। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बुधवार को यह आश्वासन परिषद में दिया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है। डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी फूलप्रूफ तरीके से केंद्रों का चयन कर रही है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से केंद्र निर्धारित किए जा रहे हैं। ऐसे विद्यालय जिन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा उनकी छात्राओं को पास के स्कूल में परीक्षा देने की सुविधा दिलाने पर विचार किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री निर्दलीय सदस्य डा. आकाश अग्रवाल के यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में बरती जा रही अनियमितताओं से जुड़े सवाल का जवाब दे रही थीं। आकाश अग्रवाल ने कहा कि लड़कियों के परीक्षा केंद्र भी दूर-दूर बना दिए जाते हैं। प्रधानाचार्य आपत्ति जताते हैं तो उनसे वसूली की जाती है। भला यह कैसे हो सकता है कि जिस विद्यालय में एक साल पूर्व 28 कमरे दिखाए गए हों, दूसरे साल वहां घटाकर 18 कमरे दिखा दिए जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बाद रिचार्ज के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की जाती है।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र जारी, यहां देखें

उनका कहना था कि एक वर्ष बाद अगर किसी को फिर परीक्षा केंद्र बनवाना है तो धन देना पड़ता है। यही नहीं छात्राओं को भी दूर-दराज परीक्षा देने जाना पड़ता है। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर लगे वित्त विहीन स्कूलों को अधिकाधिक परीक्षा केंद्र बनाया जाए। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाता है वहां तो छात्राएं स्वकेंद्र परीक्षा देती हैं, बाकी स्कूलों की छात्राएं सात किलोमीटर दूर परीक्षा देने जाती हैं। ऐसे में ज्यादा केंद्र बनने से वह भी पास के स्कूलों में परीक्षा दे सकेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें