UP Board 10th, 12th Model Paper 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र जारी, Direct Link
- UP Board Model Paper 2025: यूपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं परीक्षा 2025 के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स ये मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Board 10th 12th Model Paper 2025: यूपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं परीक्षा 2025 के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स ये मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड ने कहा है कि मॉडल प्रश्न पत्रों के लिंक एक्स अकाउंट @upboardpryj और फेसबुक अकाउंट madhyamik shiksha parishad पर भी उपलब्ध हैं। इन मॉडल प्रश्नों की मदद से स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को और बेहतर कर पाएंगे। उन्हें प्रश्न पत्र व प्रश्नों का पैटर्न पता चलेगा। इस साल हाईस्कूल में 2741674 और इंटर में 2690845 छात्र कुल 5432519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में तीसरे साल ओएमआर का भी उपयोग होगा। यूपी बोर्ड ने 2023 की परीक्षा से यह नया प्रयोग शुरू किया था। ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक और विषय पहले से मुद्रित रहेंगे, ताकि परीक्षा के दौरान शीट भरते समय गलती की आशंका न रह जाए।
Direct Link
परीक्षा केंद्र की सूची भी हो चुकी है जारी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 प्रदेशभर के 8140 केंद्रों पर होगी। बोर्ड ने प्रदेशभर से मिली 2311 आपत्तियों का निस्तारण करते हुए रविवार शाम केंद्रों की अंतिम सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in/ पर जारी कर दी थी।
UP Board Datesheet 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 को एक साथ शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी।
यूपी बोर्ड 10वीं की डेटशीट
तारीख समय विषय
24 फरवरी, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे हिंदी
प्रारंभिक हिंदी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे सैन्य विज्ञान
28 फरवरी, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे पाली, अरबी, फारसी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे संगीत गायन
01 मार्च, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे गणित
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे आटोमोबाइल्स
वाणिज्य
03 मार्च, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे संस्कृत
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे संगीत वादन
04 मार्च, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे विज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे कृषि
05 मार्च, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे मानव विज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे एनसीसी
06 मार्च, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे रिटेलट्रेडिंग (खुदरा व्यापार)
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे मोबाइल रिपेयर
07 मार्च, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे अंग्रेजी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे सुरक्षा
08 मार्च, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे गृहविज्ञान (केवल बालिकाओं के लिये) गृहविज्ञान - (बालकों के लिये तथा उन बालिकाओं के लिये जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप में नहीं लिया है)
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे कम्प्यूटर
10 मार्च, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे चित्रकला, रजनकला
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे आई०टी०/आई०टी०ई०एस०
11 मार्च, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे सामाजिक विज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे सिलाई
12 मार्च, 2025 सुबह 08.30 से 11.45 बजे गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजे इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबन्धन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लम्बर,
यूपी बोर्ड 12वीं की डेटशीट
दिनांक व दिवस समय विषय तथा प्रश्नपत्र
सोमवार प्रात 830 से 1145 सैन्य विज्ञान
24 फरवरी 2025 शाम 200 से 0515 हिन्दी, सामान्य हिन्दी
शुक्रवार प्रात 830 से 1145 व्यवसाय अध्ययान (वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान
28 फरवरी 2025 शाम 200 से 0515 सामान्य आधारित विषय-(व्यावसायिक वर्ग के लिए) कृषि शस्य विज्ञान
(एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए) कृषि शस्य विज्ञान
(एग्रोनामी)- षष्ट्म प्रश्न पत्र - (कृषि भाग-2 के लिए), एन0सी0सी0
शनिवार प्रात 830 से 1145 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, 01 मार्च 2025 धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- प्रथम प्रश्न पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 200 से 0515 नागरिक शास्त्र
सोमवार प्रात 830 से 1145 जीव विज्ञान, गणित
03 मार्च 2025 शाम 200 से 0515 चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्राविधिक), रंजनकला
मंगलवार प्रात 830 से 1145 पाली, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र - (वाणिज्य वर्ग के लिए)
04 मार्च 2025 शाम 200 से 0515 अर्थशास्त्र
बुधवार प्रात 830 से 1145 उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़,
05 मार्च 2025 सिन्धी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
शाम 200 से 0515 इतिहास
गुरुवार प्रात 830 से 1145 संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला
06 मार्च 2025 शाम 200 से 0515 भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्कशास्त्र
शुक्रवार प्रात 830 से 1145 कम्पयूटर, शस्य विज्ञान (व्यावसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान- द्वितीय
07 मार्च 2025 प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि अर्थशास्त्र- सप्तम् प्रश्नपत्र
(कृषि भाग-2 के लिए)
शाम 200 से 0515 मानव विज्ञान
शनिवार प्रात 830 से 1145 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा
08 मार्च 2025 धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- द्वितीय प्रश्न पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 200 से 0515 रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र
सोमवार प्रात 830 से 1145 काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक 10 मार्च 2025 शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक,इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- तृतीय प्रश्न पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 200 से 0515 भूगोल,कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1)
कृषि जन्तु विज्ञान-अष्टम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
मंगलवार प्रात 830 से 1145 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं 11 मार्च 2025 सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौघोगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि टंकण ं(अंग्रेजी) विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, बीमा, सहकारिता,टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) -(अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- चतुर्थ प्रश्न पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 200 से 0515 संस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए)
कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा, विज्ञान नवम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
बुधवार प्रात 830 से 1145 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं 12 मार्च 2025 सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी) आशुलिपी एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग,धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट)-(अलौह) धातु शिल्प मेटल क्राफ्ट (नक्काशी) कम्प्यूटर, तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा,मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- पंचम प्रश्न पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)
शाम 200 से 0515 अंग्रेजी, कृषि, गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी-पंचम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए) कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।