UP Police Exam 2024 : 3 दिनों में लाखों लोगों ने छोड़ी परीक्षा, क्या आसान होगा सिलेक्शन?
- UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 को 3 दिनों में 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने छोड़ दिया। इस बार परीक्षा को सख्त निगरानी में आयोजित कराया गया है। उम्मीदवारों के सिलेक्ट होने के चांस में बढ़ोतरी हुई है।
UP Police Sipahi Bharti Pariksha 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रि- एग्जाम 23 अगस्त, 2024 से आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है। परीक्षा का आयोजन 5 दिनों में दो शिफ्ट में कराया जाएगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती रि- एग्जाम-
फरवरी, 2024 में आयोजित यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। जिससे बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान किया गया था। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल परीक्षा से जुड़े कुछ आंकड़ों को जारी किया है,जिसके मुताबिक अभी तक 3 दिनों की परीक्षा में लगभग 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा को छोड़ दिया है।
सख्त निगरानी-
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत बहुत सारे अन्य राज्यों के कैंडिडेट ने भी आवेदन किया है। आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड ने सख्त नियमों और गाइडलाइंस को जारी किया है, इसी के साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को कड़ी निगरानी में आयोजित कराया गया है। परीक्षा से पहले बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह भी दी थी कि वे प्रश्नपत्र लीक होने का दावा करने वाले जालसाजों से बचकर रहें। क्या सख्त निगरानी और कड़े नियमों के कारण ही उम्मीदवार बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं? आखिर क्या कारण है कि 3 दिनों में 6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने परीक्षा छोड़ दी?
परीक्षा छोड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या-
बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार 23 अगस्त को 11 फीसदी यानि की लगभग 1.71 लाख ने परीक्षा नहीं दी थी। परीक्षा देने सिर्फ 6.48 लाख उम्मीदवार ही पहुंचे थे। दूसरे दिन 24 अगस्त को 9.63 लाख उम्मीदवारों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 8.24 लाख कैंडिडेट ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया और परीक्षा देने सिर्फ 6.57 लाख उम्मीदवार ही पहुंचे। 3.06 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी। तीसरे दिन 25 अगस्त, 2024 को 9.63 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें से सिर्फ 8.2 लाख ने ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। इस दिन 2.84 लाख कैंडिडेट ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा छोड़ दी थी। ज्यादा लोगों के परीक्षा को छोड़ने से अब कैंडिडेट की संख्या कम हो गई है। इसलिए उम्मीदवारों के सिलेक्ट होने का चांस बढ़ गया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों पर भर्ती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।