UP Police Constable results 2024: अभी तक नहीं आया यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा
- UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने अभी तक यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है।रिजल्ट जारी नहीं होने पर अब लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है और वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
UP Police results 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने अभी तक यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है। पहले ऐसे आसार थे कि दीवाली पर यानि कि अक्टूबर महीने के अंत तक रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा, लेकिन आज 5 नवंबर हो गई है और रिजल्ट अभी तक नहीं आया। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार करीब 30 लाख से ज्यादा युवा कर रहें हैं, जिन्होंने यह परीक्षा दी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले एक ट्वीट में यह जानकारी दी थी कि रिजल्ट को अक्टूबर 2024 के अंत तक रिलीज करने की तैयारी की जाए। रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।
लेकिन जारी नहीं होने पर अब लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है और वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्रतिक्रिया-
वरुण चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भर्ती बोर्ड फर्जी नोटिसों पर तेजी से ध्यान देता है लेकिन अभी तक रिजल्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
एक अन्य यूजर तनिश शर्मा ने CMO के ट्वीट को रीपोस्ट किया और पूछा कि रिजल्ट कब आएगा।
एक अन्य यूजर विकास खोखार ने भर्ती बोर्ड से यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट तुरंत घोषित करने की अपील की क्योंकि उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एक अन्य यूजर पंकज वर्मा ने कहा कि नवंबर के तीसरे सप्ताह तक परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
फाइनल आंसर पर हाईकोर्ट निर्णय-
आपको बता दें कि भर्ती बोर्ड ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि फाइनल आंसर की में सभी गलत प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है और पवन कुमार अग्रहारी बनाम यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा दायर रिट याचिका में इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को अंक दिए जाएंगे।
गलत पाए गए प्रश्नों का मूल्यांकन-
विशेष रूप से, 1500 प्रश्नों में से लगभग 25 प्रश्न गलत पाए गए। पेपर के प्रत्येक सेट में 150 प्रश्न, परीक्षा की 10 शिफ्टों के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रश्न पत्रों के 10 अलग-अलग सेटों में पांच दिनों की दो शिफ्टों में आयोजित हुए थे।
रिजल्ट आने के बाद-
इस बीच पास होने वाले उम्मीदवार ही, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए आगे बढ़ेंगे। जिसकी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।