Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable recruitment : in upp bharti accused of bride to pass a person with short height UP Police PST PET

UPP : यूपी पुलिस भर्ती में कम लंबाई होने पर 1.20 लाख रुपये लेकर पास करने का आरोप, जांच शुरू

  • यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में एक युवक को पैसा लेकर मानक से कम लंबाई के बावजूद पास करने का आरोप लगा है। इस मामले में भर्ती प्रभारी की ओर से जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, कानपुरSat, 15 Feb 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
UPP : यूपी पुलिस भर्ती में कम लंबाई होने पर 1.20 लाख रुपये लेकर पास करने का आरोप, जांच शुरू

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में एक युवक को पैसा लेकर मानक से कम लंबाई के बावजूद पास करने का आरोप लगा है। इस मामले में भर्ती प्रभारी की ओर से जांच के निर्देश दिए गए हैं। एडीसीपी क्राइम मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बीते दिनों डीवीपीएसटी (डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान शिवम नाम के एक अभ्यर्थी की मानक से कम लंबाई होने के बावजूद पास कर दिया गया। आरोप है कि इसके लिए उससे 1.20 लाख रुपये लिए गए।

इस संबंध में पुलिस भर्ती प्रभारी से शिकायत की गई। जिसके बाद उन्होंने एडीसीपी क्राइम अंजली विश्वकर्मा को जांच सौंपी है। पुलिस भर्ती प्रभारी के मुताबिक इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी में एसडीएम, एसीपी, एबीएसए और एसीएमओ शामिल हैं। डीवीपीएसटी के तहत दस्तावेज सत्यापन की जांच की गई। जबकि शारीरिक परीक्षण एसीएमओ के द्वारा किया गया। शिकायत करने वाले ने पुलिस अधिकारियों पर पैसा लेने का आरोप लगाया है जबकि लंबाई की जांच डाक्टर के द्वारा की गई।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दौड़ में 6 अभ्यर्थियों की गिरने से हड्डियां टूटीं

यूपी पुलिस भर्ती में बिना प्रैक्टिस उतर रहे अभ्यर्थी,3 दिन में 12 लड़कियों के पैर टूटे

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान एक के बाद एक कई अभ्यर्थियों के पैरों की हड्डी टूटने की घटनाओं ने अभ्यर्थियों, अभिभावकों ही नहीं जानकारों की भी चिंता बढ़ा दी है। चार दिन के भीतर 12 महिलाओं समेत कुल 15 अभ्यर्थियों के पैरों की हड्डी दौड़ के दौरान टूट चुकी है। चिकित्सकों का कहना है कि पर्याप्त अभ्यास न होने और कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियां चटख रही हैं। मुरादाबाद में 9वीं वाहिनी पीएसी में पुलिस कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई थी। पहले चरण में महिला अभ्यर्थियों की दौड़ परीक्षा से हुआ। पहले ही दिन दौड़ते हुए पांच युवतियों के पैर की हड्डी टूट गई। हड्डी टूटने का यह सिलसिला लगातार जारी रहा है। मुरादाबाद के अलावा अन्य जिलों में भी दौड़ परीक्षा का आयोजन जारी है, और वहां से भी अभ्यर्थियों के पैर की हड्डी टूटने के मामले सामने आ रहे हैं।

इनमें कई ऐसे अभ्यर्थी शामिल हैं जिन्होंने लिखित परीक्षा पास करने के बाद दौड़ का अभ्यास करना शुरू किया। जानकार बता रहे हैं कि खान-पान में कमी और पर्याप्त अभ्यास न होने के कारण दौड़ के दौरान हड्डी टूटने की घटनाएं हो रही हैं। सही तकनीक और नियमित अभ्यास के बिना दबाव भरी परीक्षा में सफलता कठिन है। चिकित्सकों का मानना है कि कैल्शियम की कमी भी हड्डी टूटने की बड़ी वजह हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें