यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट का 48 लाख उम्मीदवारों को इंतजार, सीएम योगी
- UP police constable exam result यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का इंतजार लाखों उम्मीदवार कर रहे हैं। दरअसल सीएम योगी ने अक्टूबर के आखिर में भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने के निर्देश दिए थे।
UP police constable exam result यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा result का इंतजार लाखों उम्मीदवार कर रहे हैं। त्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। दरअसल सीएम योगी ने अक्टूबर के आखिर में भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने के निर्देश दिए थे। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की अलग से जारी की गईं थी, इसके बाद ऑब्जेक्शन विंडो 19 सितंबर को बंद हो गई थी। बोर्ड उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया की रिव्यू के बाद फाइनल आंसर की तैयार करेगा। अगर कोई आपत्ति वैलिड पाई जाती है, तो फाइनल आंसर की को संशोधित किया जाएगा। रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की, कटऑफ भी जारी की जाएगी। इस साल तकरीबन 48 लाख उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी, जिसका उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सीएम योगी ने बोर्ड को रिजल्ट अक्टूबर के आखिर तक जारी करने के निर्देश दिए थे। सीएम ने यह भी कहा था कि इस भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा सत्यता से समझौता नहीं किया जाता है।
ऐसे में अभ्यर्थियों को दिवाली से पहले नतीजे जारी होने की उम्मीद है। यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को करीब 28.91 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को करीब 19.26 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद थी। परीक्षा पांचों दिन दो-दो शिफ्टों में हुई थी - सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक। राज्य के सभी 67 जिलों के कुल 1174 केंद्रों पर परीक्षा पारदर्शिता के साथ आयोजित हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।