Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Answer Key 2024: UPP answer key direct link released up police exam answer key uppbpb upprpb

UPP Answer Key OUT, Direct Link: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी

  • UP Police Constable Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23 अगस्त को दोनों शिफ्टों में हुई कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा की आंसर-की uppbpb.gov.in पर जारी कर दी है। जिनकी परीक्षा 23 अगस्त को हुई थी, वे 15 सितंबर तक इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

UP Police Constable Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी करना शुरू कर दिया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 23 अगस्त को दो शिफ्टों में हुई कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा की आंसर-की uppbpb.gov.in पर जारी कर दी है। बोर्ड ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का लिंक भी जारी कर दिया है। ध्यान रहे अभी केवल वे अभ्यर्थी ही आंसर-की चेक व आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं जिनका परीक्षा 23 अगस्त को हुई थी। आगामी दिनों में 24, 25,30 व 31 अगस्त की शेष 8 पालियों (रोजाना दो-दो पाली) के प्रश्न पत्र और उनकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखी जा सकेंगीं। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि अगर अभ्यर्थी को कोई गलती पता चलती है तो वह अपनी आपत्ति साफ लिखावट के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

आंसर-की जारी होने और आपत्ति दर्ज कराने का शेड्यूल

- 23 अगस्त को दोनों पालियों में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 11 सितम्बर से 15 सितम्बर की रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन कर दाखिल कर सकेंगे।

- 24 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 12 से 16 सितम्बर तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन कर दाखिल कर सकेंगे।

- 25 अगस्त को परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 13 सितम्बर से 17 सितम्बर तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन कर दाखिल कर सकेंगे।

- 30 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन कर दाखिल कर सकेंगे।

- 31 अगस्त को परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 15 सितम्बर से 19 सितम्बर की रात 12 बजे तक आपत्ति दाखिल कर सकेंगे।

इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। करीब 48 लाख युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है जिसमें 15 लाख महिलाएं हैं। करीब 12000 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें