Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Bharti: UPP constables will be seen in corporate look know training up police vacancy

UP Police Bharti : यूपी में कॉर्पोरेट लुक में नजर आएंगे नवनियुक्त कांस्टेबल, इस तरह होगी ट्रेनिंग

  • यूपी पुलिस में 60 हज़ार से अधिक नए सिपाहियों की ट्रेनिंग इसी महीने शुरू होनी है। आईआईएम के विशेषज्ञ भी इनकी क्लास लेंगे। इन्हें अंग्रेजी बोलना भी सिखाया जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, विधि सिंह, लखनऊTue, 8 April 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
UP Police Bharti : यूपी में कॉर्पोरेट लुक में नजर आएंगे नवनियुक्त कांस्टेबल, इस तरह होगी ट्रेनिंग

यूपी पुलिस के खेमे में शामिल होने वाले 60 हजार से अधिक नवनियुक्त सिपाही ट्रेनिंग के बाद कॉर्पोरेट लुक में दिखेंगे। इनके काम का अंदाज भी अलग होगा। इन्हें अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा। साथ ही अच्छा व्यवहार करना और तनाव प्रबन्धन पर इनकी क्लास होगी। इसके अलावा एआई तकनीक और साइबर क्राइम भी इनकी ट्रेनिंग के पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा। आईआईएम के विशेषज्ञों से भी क्लास लेने के लिए सम्पर्क किया जा रहा है।

हाल ही में हुई भर्ती परीक्षा से आए रिक्रूटों की ट्रेनिंग इसी महीने शुरू होनी है। महाकुम्भ मेले की तर्ज पर ही इन रिक्रूटों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ट्रेनिंग में इन सिपाहियों को सिखाया जाएगा कि वह हमेशा बावर्दी चुस्त-दुरुस्त दिखे। नागरिकों से उनका व्यवहार अच्छा होना चाहिए। इन्हें तनाव दूर करने के उपाय भी बताए जाएंगे ताकि ये डयूटी पर मानसिक रूप से स्वस्थ दिखे। एक अधिकारी के मुताबिक, महाकुम्भ मेले में डयूटी पर आए पुलिस कर्मियों को तनाव से मुक्त रहने के टिप्स ब्रहाकुमारी संस्था की मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी ने दिए थे। यह प्रयोग काफी सफल रहा था।

मुख्य बातें

-60 हज़ार से अधिक नए सिपाहियों की इसी महीने शुरू होनी है ट्रेनिंग

-आईआईएम के विशेषज्ञ भी लेंगे इनकी क्लास

-महाकुंभ की तर्ज पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

-अंग्रेजी बोलना भी सिखाया जाएगा इन्हें

-अच्छा व्यवहार और तनाव प्रबंधन के लिए भी होंगी क्लास

-पुलिस लाइन और आरटीसी में दी जाएगी ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस में होगी एसआई व कांस्टेबल समेत 28138 पदों पर नई भर्ती, जानें योग्यता

यूपी में ही होगी नौ महीने की ट्रेनिंग

पहले यह तय हो रहा था कि करीब 37 हजार नवनियुक्त सिपाहियों की ट्रेनिंग पुलिस लाइन और अन्य की आरटीसी व अन्य प्रदेशों में कराई जाए। पर अब निर्णय हुआ है कि सभी रिक्रूटों की ट्रेनिंग यूपी में ही होगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अपने प्रदेश में ही इनकी ट्रेनिंग के लिए समुचित व्यवस्था कर ली गई है। मेडिकल परीक्षण पूरा होते ही इन रिक्रूटों की ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी।

ये भी होगा ट्रेनिंग का हिस्सा

-रिटायर पुलिस अफसर अपने अनुभव सिखाएंगे

-अनुशासन प्राथमिकता में शामिल होगा

-महिला, बुजुर्गों व बच्चों से किस तरह पेश आना होगा

-एआई तकनीक व साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया जाएगा

महाकुम्भ में ट्रेनिंग के दौरान नए प्रयोग के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। इस बार ट्रेनिंग में मुख्य रूप से साइबर क्राइम, एआई तकनीक, नागरिकों से अच्छा व्यवहार, अनुशासन व समय प्रबन्धन के साथ ही स्वस्थ दिनचर्या इनकी ट्रेनिंग का हिस्सा होंगे। - प्रशांत कुमार , डीजीपी, यूपी

अगला लेखऐप पर पढ़ें