Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI Constable Vacancy 2025: UPSI UP SI UPP UP Police Constable and UP Police Jail Warder recruitment in april

UP Police SI, Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस में होगी एसआई व कांस्टेबल समेत 28138 पदों पर नई भर्ती, जानें योग्यता

  • UP Police SI Constable Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर(एसआई), कांस्टेबल और जेल वार्डर के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 March 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
UP Police SI, Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस में होगी एसआई व कांस्टेबल समेत 28138 पदों पर नई भर्ती, जानें योग्यता

UP Police SI Vacancy 2025, UPP Constable Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर(एसआई), कांस्टेबल और जेल वार्डर के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। यूपी पुलिस महकमे और कारागार विभाग में 28,138 पदों पर भर्तियां निकलेंगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि वो अप्रैल अंत में इन भर्तियों की विज्ञप्तियां निकालेगा। इस बार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों, कांस्टेबल के 19220 और जेल वार्डर के 2833 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

4543 पद सब इंस्पेक्टर के

पुलिस भर्ती बोर्ड ने पिछले साल ही 60244 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था, जिसका अंतिम परिणाम इसी महीने आया था। अब इन रिक्रूटों की ट्रेनिंग शुरू होने वाली है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष और डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सब-इंस्पेक्टर के 4543 पदों का अधियाचन मिला है। इसमें सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के 4242 पद, सब इंस्पेक्टर महिला पीएसी के 106 पद (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ), प्लाटून कमाण्डर/सब इंस्पेक्टर के 135 पद, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमाण्डर/एसआई के 60 पद शामिल हैं। अप्रैल अंत में इस भर्ती का विज्ञापन संभावित है।

कांस्टेबल के 19220 पद

डीजीपी मुख्यालय से आरक्षी पद पर सीधी भर्ती के लिए 19220 पद का अधियाचन भेजा गया। इसमें आरक्षी पीएसी के 9837 पद, आरक्षी यूपी विशेष सुरक्षा बल में 1341 पद, आरक्षी पीएसी महिला बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ महिला बटालियन में 2282 पद, आरक्षी नागरिक पुलिस के 3245 पद, आरक्षी पीएसी/सशस्त्रत्त् पुलिस के 2444 पद, आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 71 पद हैं। आवेदन के लिए बोर्ड अप्रैल अंत में विज्ञापन निकालेगा। इस संबंध में हर जानकारी बोर्ड की वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर भी समय-समय पर दी जाएगी।

जेल वार्डर के 2833 पद: कारागार मुख्यालय बंदी रक्षक (जेल वार्डर) के 2833 पदों पर भर्तियां करेगा। साथ ही रेडियो सहायक परिचालक के 44 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1153 पदों पर भर्ती अप्रैल-मई में होगी।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस में बंपर भर्ती! दरोगा, सिपाही के लिए हजारों पदों पर निकलेगी नौकरी

यूपी पुलिस SI के लिए योग्यता (पिछली भर्ती के आधार पर)

यूपी पुलिस एसआई भर्ती में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।

वेतनमान - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रुपये ।

कद-काठी ( PST में देखी जाएगी ये योग्यता) के संभावित नियम इस प्रकार है

ऊंचाई - सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी, एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी ।

सीना

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी

एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी। ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिलाओं के लिए

ऊंचाई

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 152 सेमी

एसटी वर्ग के लिए - 147 सेमी

वजन

सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम

शारीरिक दक्षता परीक्षा के संभावित नियम इस प्रकार है- पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

पिछली भर्ती के आधार पर कांस्टेबल की योग्यता के संभावित नियम

योग्यता - 12वीं पास (इंटर पास) । अगर दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के मार्क्स बराबर आते हैं तो डोएक से ओ लेवल वाले अभ्यर्थियों, एनसीसी बी सर्टिफिकेट व प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा का अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्रेफरेंस मिलेगा।

आयु सीमा - पुरुषों के लिए - 18 वर्ष से 22 वर्ष। (60 हजार भर्ती में तीन साल आयु में छूट दी गई थी)

शारीरिक मानक

पुरुषों के लिए

- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो।

- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।

महिलाओं के लिए

- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए। - एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 147 सेमी. होनी चाहिए।

- वजन कम से कम 40 किलोग्राम हो

चयन - लिखित परीक्षा, पीएसटी व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। फिजिकल टेस्ट (दौड़)।

एग्जाम पैटर्न

लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न थे। कुल 150 प्रश्न होंगे।

फिजकल टेस्ट - लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें