Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP neet ug counselling 2024 round 2 registration begins on upneetgovin know details

UP NEET UG 2024: यूपी नीट यूजी राउंड 2 के लिए upneet.gov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स

  • UP NEET UG 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करने के लिए upneet.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 09:47 AM
share Share

UP NEET ug counselling 2024 round 2 registration: डायरेक्टोरेक्ट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, लखनऊ ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 (UP NEET UG) के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट को 2000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। हालांकि आपको बता दें कि जिन स्टूडेंट्स ने राउंड 1 में रजिस्ट्रेशन किया था, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने और फीस भरने की कोई जरूरत नहीं है। यदि स्टूडेंट्स को सीट आवंटित की जाती है तो उसे सरकारी कॉलेज में सीट पाने के लिए 30,000 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित होने पर स्टूडेंट्स को 2 लाख रुपये और प्राइवेट डेंटल कॉलेज में सीट आवंटित होने पर 1 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी।

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट 13 सितंबर तक राउंड 2 यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट 14 सितंबर, 2024 को जारी की जाएगी और इसके बाद स्टूडेंट्स 14 से 18 सितंबर तक चाॅइस लॉक कर सकते हैं। राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 19 सितंबर को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट 20 सितंबर से अपना प्रोविजनल कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। कैंडिडेट को सीट एक्सेप्ट करने और आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए 20 से 25 सितंबर, 2024 तक का समय दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें