Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Cooperative Bank recruitment : Now 55 percent marks mandatory in graduation 10th pass for Group D vacancy

यूपी सहकारी बैंक भर्ती में अब स्नातक में 55 फीसदी अंक अनिवार्य, ग्रुप डी के लिए अब 10वीं पास जरूरी

  • यूपी में जिला सहकारी बैंकों से सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर अधियाचन को ई-अधियाचन पोर्टल पर ऑनलाइन भेजने को कहा है। स्नातक में न्यूनतम 55 अंक वाले ही एप्लाई कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, हेमंत श्रीवास्तव, लखनऊFri, 27 Dec 2024 08:05 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल ने जिला सहकारी बैंकों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए शैक्षणिक योग्यता और पदनाम का नए सिरे से निर्धारण किया है। जिला सहकारी बैंकों से सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर अधियाचन को ई-अधियाचन पोर्टल पर ऑनलाइन भेजने को कहा है।

प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक सहित श्रेणी तीन के सभी पदों के लिए अब स्नातक में न्यूनतम 55 अंक वाले ही आवेदन कर सकेंगे। अब तक 45 अंक का मानक था। वाणिज्य अर्थशास्त्रत्त्, गणित, सांख्यिकी में एक विषय के साथ न्यूनतम 55 अंक के साथ स्नातक जरूरी है। कंप्यूटर में ‘ओ’ लेवल। बीटेक, बीई, बीसीए-एमसीए, बैंकिंग फाइनेंस, एचआर में बीबीए, एमबीए-एचआर में पीजीडीएम वाले भी आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:UPSSSC ने निकाली 661 पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू

चतुर्थ श्रेणी के लिए अब दसवीं पास होना जरूरी

श्रेणी तीन में सहायक कैशियर, सहायक टंकक,सहायक आशुलिपिक, बैकिंग असिस्टेंट पद नाम दिया गया है। 55 के साथ स्नातक कंप्यूटर में न्यूनतम सीसीसी प्रमाण पत्र है। चतुर्थ श्रेणी पद सहयोगी, चालक, गार्ड की न्यूनतम योग्यता पांचवीं से 10वीं पास होगा। गार्ड के लिए बंदूक चलाना, चालक के लिए वाहन चलाने का दो साल अनुभव जरूरी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें