Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE 2025: Application for UP BEd entrance exam starts exam will be held on 20 April dates

UP BEd JEE : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 20 अप्रैल को होगा एग्जाम, जानें अहम तिथियां

  • UP BEd JEE 2025: उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज 15 फरवरी से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर एक्टिव हो गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
UP BEd JEE : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 20 अप्रैल को होगा एग्जाम, जानें अहम तिथियां

UP BEd JEE 2025: उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज 15 फरवरी से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर एक्टिव हो गया है। लेट फीस के बिना आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2025 है। 9 मार्च लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि है। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय व उनसे संबद्ध व घटक कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के बीएड कोर्स में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को होगा। एडमिट कार्ड 14 अप्रैल को जारी होंगे। रिजल्ट 25 मई को संभावित है। काउंसलिंग 1 जून से 25 जून तक और सेशन की शुरुआत 1 जुलाई 2025 से हो सकती है। आपको बता दें कि लगातार तीसरी बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है।

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी- 1,400 रुपये, लेट फीस 2,000 रुपये

यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार- 700 रुपये , लेट फीस 1,000 रुपये

अन्य राज्यों के एससी, एसटी उम्मीदवार- 1,400 रुपये, लेट फीस 2,000 रुपये

योग्यता : सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन।

एससी व एसटी - कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन।

बीई या बीई है तो गणित, साइंस कोर विषय के साथ कम से कम 55 फीसदी अंक।

स्नातक अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

एग्जाम पैटर्न

दो पेपर होंगे ।

पहला पेपर में सामान्य ज्ञान के 100 अंक के 50 प्रश्न और भाषा (हिंदी / अंग्रेजी में से कोई एक) से 100 अंक के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल समय 3 घंटे होगा। अंक 200 होंगे।

दूसरा पेपर जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट का होगा। यह भी 3 घंटे का होगा जिसमें 100 अंक के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर में विषय योग्यता (कला/विज्ञान/वाणिज्य/ कृषि) से 100 अंक के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। विषय योग्यता (कला/विज्ञान/वाणिज्य/ कृषि) वाले भाग में अभ्यर्थी को केवल अपने विषय के प्रश्नों को ही हल करना होगा जिसका उल्लेख उसने आवेदन पत्र में किया होगा। विषय वर्ग के सभी प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे।

नोटिफिकेश व आवेदन के लिए क्लिक करें

कैसे मिलेगा दाखिला

यूपी बीएड एंट्रेस में प्रदर्शन के आधार पर परीक्षार्थियों की रैंक जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड में उनकी स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक, लिखित परीक्षा में प्राप्तांक, फाइनल स्कोर, पेपर 1 में सही व गलत उत्तर, पेपर 2 में सही व गलत उत्तर, पेपर वाइज टोटल मार्क्स जैसी डिटेल्स दी गई होगी। साथ ही यह भी बताया गया होगा कि वह काउंसलिंग राउंड में जाने के लिए योग्य है या नहीं। यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2025 में सफल उम्मीदवारों को बीएड कोर्स में दाखिले के लिए बीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

ये भी पढ़ें:10 साल बाद फिर से एक साल के होंगे बीएड और एमएड कोर्स, जानें योग्यता नियम

यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025: उत्तर प्रदेश यूपी बीएड फॉर्म कैसे भरें।

सबसे पहले बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bujhansi.ac.in पर जाएं

यहां होम पेज पर दिया गया रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।

अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें