UGC NET 2024 के शेड्यूल में क्या होगा बदलाव? पोंगल के कारण तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने किया तारीखों में बदलाव का आग्रह
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा का आयोजन 3 से 16 जनवरी, 2025 तक होगा, इसकी एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो गई हैं। इसी बीच तमिलनाडू के शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से परीक्षा की तारीखों में बदलाव की मांग का आग्रह किया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा का आयोजन 3 से 16 जनवरी, 2025 तक होगा, इसकी एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो गई हैं। इसी बीच तमिलनाडू के शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से परीक्षा की तारीखों में बदलाव की मांग का आग्रह किया है। पोंगल त्योंहार 14 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा। इसी बीच 3 जनवरी से 16 जनवरी तक यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में तमिलनाडू के शिक्षा मंत्री गोवी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इस परीक्षा को रिशेड्यूल करने का निवेदन किया है। मंत्री ने चिंता जाहिर की है कि त्योहारों के समय में परीक्षा के कारण स्टूडेंट्स की तैयारी पर असर होगा।
उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंक्षी धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर कहा है कि एनटीए 3 जनवरी से 16 जनवरी के बीच होने वाले यूजीसी नेट एग्जाम को रिशेड्यूल करे। आपको बता दें कि पोंगल को देखते हुए चार्टेड अकाउंटेंट फाउंडेशन एग्जाम को भी रिशेड्यूल करना पड़ा। आपको बता दें कि इसी बीच इस परीक्षा की एग्जाम सिटि स्लिप जारी कर दी गईहै। जानें कब -कब होगा एग्जाम
3 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व एजुकेशन का पेपर और दोपहर की शिफ्ट में अर्थशास्त्र / ग्रामीण अर्थशास्त्र / सहयोग / जनसांख्यिकी / विकास योजना / विकास अध्ययन / अर्थमिति / अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र / विकास अर्थशास्त्र / व्यवसाय अर्थशास्त्र , संग्रहालय विज्ञान और संरक्षण का पेपर होगा।
इसके बाद 6 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, फारसी तुलनात्मक साहित्य , रूसी , बंगाली , चीनी, राजस्थानी, अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन और दोपहर की शिफ्ट में राजनीति विज्ञान का पेपर होगा।
7 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में कॉमर्स और दोपहर की शिफ्ट में इंग्लिश का पेपर होगा।
8 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में हिंदी का और दोपहर की शिफ्ट में होम साइंस, म्यूजिक, सोशल वर्क का पेपर होगा।
9 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - भूगोल
10 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - इतिहास
15 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - संस्कृत, मास कॉम,
16 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - समाजशास्त्र
16 जनवरी - दोपहर 3 से 6 - फिलोस्फीयूजीसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।