Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET Exam City OUT: before admit card nta ugc net exam city released ugcnet download

UGC NET Exam City : यूजीसी नेट एग्जाम सिटी ugcnet.nta.ac.in पर जारी, Direct Link

  • एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा के एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी है। परीक्षार्थी ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपनी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

UGC NET Exam City OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा के एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी है। परीक्षार्थी ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपनी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन एग्जाम सिटी सिर्फ उन्हीं परीक्षार्थियों की जारी हुई है जिनका पेपर 3 जनवरी 2025 को है। एग्जाम सिटी की डिटेल्स पेपर की डेट से 8 दिन पहले जारी होनी है। एनटीए ने कहा है कि अभ्यर्थी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड न समझें। एडमिट कार्ड बाद में अलग से जारी होंगे जिसमें एग्जाम केंद्र का सटीक पता दिया गया होगा। यूजीसी नेट परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 के बीच दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

3 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व एजुकेशन का पेपर और दोपहर की शिफ्ट में अर्थशास्त्र / ग्रामीण अर्थशास्त्र / सहयोग / जनसांख्यिकी / विकास योजना / विकास अध्ययन / अर्थमिति / अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र / विकास अर्थशास्त्र / व्यवसाय अर्थशास्त्र , संग्रहालय विज्ञान और संरक्षण का पेपर होगा।

इसके बाद 6 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, फारसी तुलनात्मक साहित्य , रूसी , बंगाली , चीनी, राजस्थानी, अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन और दोपहर की शिफ्ट में राजनीति विज्ञान का पेपर होगा। 7 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में कॉमर्स और दोपहर की शिफ्ट में इंग्लिश का पेपर होगा। 8 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में हिंदी का और दोपहर की शिफ्ट में होम साइंस, म्यूजिक, सोशल वर्क का पेपर होगा।

Exam City Direct Link

अन्य अहम एग्जाम तिथियां

9 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - भूगोल

10 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - इतिहास

15 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - संस्कृत, मास कॉम,

16 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - समाजशास्त्र

16 जनवरी - दोपहर 3 से 6 - फिलोस्फी

ये भी पढ़ें:CSIR NET और UGC NET परीक्षा में क्या अंतर है, कौन- कौन कर सकता है आवेदन?

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन के 11 दिसंबर तक आवेदन लिए गए थे। इस बार 85 विषयों में यूजीसी नेट होगा। आपको बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप (जेआरएफ) व असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और पीएचडी में प्रवेश के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पहले यह परीक्षा साल में दो बार जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता के लिए होती थी लेकिन जून 2024 यूजीसी नेट सत्र से पीएचडी डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए भी इसके स्कोर का इस्तेमाल होने लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें